गुरदासपुर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर (Once Again) पाकिस्तान की (Pakistan’s) ड्रोन के जरिए (Through Drones) ड्रग्स और हथियार भेजने की (To Send Drugs and Weapons) साजिश (Plan) को नाकाम कर दिया (Thwarted) । पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई ।
बीएसएफ ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.34 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर के आदिया बी ओ पी पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा।
इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर तकरीबन 14 राउंड गोलीबारी की और रोशनी करने वाले बम भी चलाए। लगभग 400 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा ड्रोन गोलीबारी के चलते फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने घटना का जायजा लिया और बताया कि देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved