• img-fluid

    BSF ने कच्छ इलाके से जब्‍त की 9 पाकिस्तानी नाव, मछुआरों की तलाश जारी

  • February 11, 2022

    अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान की समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया है, हालांकि इनमें कोई भी व्‍यक्ति नहीं मिला है ।



    बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ (Kutch) जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India-Pakistan Sea Border) से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली नौ पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब्ती के बाद बीएसएफ (BSF) ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।


    इस संबंध में बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक का कहना है कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।’’ उन्होंने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है, क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे।
    वहीं बीएसएफ गुजरात ने बताया कि भारतीय वायु सेना के तीन कमांडो समूहों को 3 अलग-अलग दिशाओं से एयर ड्रॉप किया गया है, जहां पाकिस्तानी छिपे हैं, कमांडो वहां के करीब पहुंच गए हैं। बीएसएफ ने बताया अत्यधिक दलदली क्षेत्र, मैंग्रोव और ज्वारीय जल सैनिकों के कार्य को चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

    Share:

    BharatPe: अशनीर ग्रोवर और बोर्ड के बीच विवाद से अफरातफरी, दूसरी कंपनियों में आवेदन कर रहे ज्यादातर कर्मचारी

    Fri Feb 11 , 2022
    नई दिल्ली। भारतपे (BharatPe) में जारी विवाद का असर अब कर्मचारियों (Employees) पर भी दिखने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी बोर्ड और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Company Board and Co-Founder Ashneer Grover) के बीच चल रही तनातनी के कारण अब कंपनी के कर्मचारियों में नौकरी छोड़ने ( Employees Look To Exit From Compony) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved