img-fluid

भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया

September 09, 2020

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर-गजसिंहपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को मार गिराया। मौके से दो पिस्तौलों सहित घुसपैठियों से 10 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। घुसपैठ और फायरिंग की सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चेक पोस्ट थाना क्षेत्र के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद सीमा क्षेत्र के आसपास बीएसएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार रात तकरीबन दो बजे भारत-पाकिस्‍तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 91 बटालियन (ख्यालीवाला चेक पोस्ट) के पास घुसपैठ की गई। बीएसएफ के सजग जवानों ने सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कर घुसे पाकिस्तानियों को चेतावनी दी। इसके बावजूद दोनों घुसपैठिए नहीं माने। बीएसएफ ने चेतावनी देने के बाद फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इसके पश्चात बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से हेरोइन के 10 पैकेट बरामद हुए। इसके अलावा दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं।

बीएसएफ की ओर से अभी तक घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। फायरिंग के तुरंत बाद बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा सीमा क्षेत्र के आसपास सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसकी पालना में बीएसएफ द्वारा चेक पोस्ट सहित अन्य क्षेत्रों में सर्च कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने पर चेक पोस्ट थाना क्षेत्र गजसिंहपुर के थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूर्व में भी रायसिंहनगर सीमा क्षेत्र में पाक घुसपैठियों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। एजेंसी/हिस

Share:

महानदी-इन्द्रावती भवन में कोरोना संक्रमण रोकने प्रभावी उपाए किए जाएं : मुख्यमंत्री

Wed Sep 9 , 2020
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी भवन मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय इन्द्रावती भवन में शासकीय काम-काज सुचारू रूप से संचालित होते रहे, इसके लिए उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सुरक्षा उपायों को दोनों भवनों में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved