img-fluid

गलती से बीएसएफ जवान ने बॉर्डर पार किया, पाक रेंजर्स ने आखों पर पट्टी बंधा, हथियार भी छीना, जारी की तस्वीरें

  • April 25, 2025

    नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम में आतंकी हमले(terrorist attack in pahalgam) के बाद भारत(India) से मिली कड़ी चेतावनी(received a stern warning) के बाद भी पाकिस्तान की कायराना हरकतें थम नहीं रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक भारतीय जवान को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान ने गलती से बॉर्डर पार कर लिया था जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे कैद कर लिया है। अब पाकिस्तान ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में जवान की एके-47 और अन्य चीजें दिखाई दे रही हैं।


    जवान की पहचान कोलकाता के पीके सिंह के रूप में हुई है और वह अब तक पाक रेंजर्स की हिरासत में हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं। वहीं जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई, लेकिन वह बेनतीजा रही।

    जवान को नहीं थी जीरो लाइन की जानकारी

    जानकारी के मुताबिक बुधवार को श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन-24 फिरोजपुर के ममदोट में आई थी। पीके सिंह भी इसमें शामिल थे और उन्हें जीरो लाइन के बारे में नहीं पता था। गुरुवार को वह कुछ किसानों के साथ गए थे जीरो लाइन के पास खेतों में गए थे। खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था। गर्मी ज्यादा होने के चलते वह एक पेड़ के नीचे बैठ गए जो पाक की सीमा में था। इस दौरान ही जवान ने गलती से बॉर्डर पार कर लिया। पाकिस्तानी रेंजर्स तुरंत ही बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर आ गए। उन्होंने बीएसएफ जवान को पकड़ लिया और उसका हथियार भी ले लिया।

    किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती की इजाजत

    बता दें कि जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती करने की इजाजत दी जाती है। फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनके साथ तैनात रहते हैं। कंटीली तार जीरो लाइन से काफी पहले है। वहीं जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं।

    Share:

    आतंक के खिलाफ केंद्र के हर एक्शन का समर्थन, आतंकियों को नष्ट करें सरकार; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली । मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस(opposition party congress) ने कहा है कि वह आतंक के खिलाफ सरकार(government against terror) के हर कदम के साथ है। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक(all party meeting) के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved