• img-fluid

    सीएम से ज्यादा बीएसएफ के जवान को जल्दी थी, ओवरड्रिंक में उलझा

  • November 05, 2023

    इंदौर (Indore)। कल सीएम का काफिला निकलने के दौरान लगे बैरिकेड्स को पार करने की जल्दी में खुद को बीएसएफ का जवान बताने वाले एक कार चालक ने खूब हंगामा किया। वह शराब के नशे में था। जल्दी अपने गतव्य तक जाने की मांग को लेकर पुलिसवालों से उलझ रहा था। उस पर ओवरड्रिंक की कार्रवाई की गई है। वह यहां ससुराल आया था।


    दरअसल कल इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए हुए थे। रावजी बाजार क्षेत्र कुमावतपुरा रोड लाल मंदिर के पास से सीएम के गुजरने को लेकर बैरिकेड्स लगाए गए थे। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। इस बीच कार में सवार विकास मालवीय निवासी सांवेर वहां पहुंचा और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बैरिकेड्स हटाकर जाने देने का कहने लगा। रावजी बाजार पुलिस का कहना है कि वह शराब के नशे में था। वह पुलिस से हुज्जत कर वहां से निकलने की जिद करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे जाने नहीं दिया और फिर उस पर 185 की कार्रवाई की गई। पूछताछ में पता चला कि विकास का प्रकाश के बगीचे में ससुराल है। वह ससुराल आया हुआ था। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई के बाद उसे जाने दिया। विकास ने खुद को बीएसएफ का जवान बताया था।

    Share:

    युद्ध की औकात नहीं..., खाने को दाने नहीं... टैंक नहीं, अब ट्रैक्टर भी चलाएगी पाकिस्तान की सेना!

    Sun Nov 5 , 2023
    सुर्खियों में बनी पाकिस्तानी सेना द्वारा खेतों में ट्रैक्टर चलाए जाने की चर्चा नई दिल्ली। भारत [India] को आए दिन युद्ध की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान [Pakistan] की सेना अब टै्रक्टर भी चलाने वाली है। सुनने में आश्चर्य जरूर लगता है, लेकिन यह पाकिस्तानी सेना [Army] की मजबूरी भी बन गई है। दरअसल, भुखमरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved