img-fluid

पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान, अब तक नहीं किया रिहा, पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग

  • April 24, 2025

    फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur, Punjab) में बुधवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan international border) पर जीरो लाइन पार कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान सरहद लांघ कर पाकिस्तान चला गया था। जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जवान को अभी तक रिहा नहीं किया गया है। बीएसएफ का जवान गलती से सीमा के उस पार चला गया था।

    जवान को वापस लाने के लिए बीएसएफ के अधिकारी पाकिस्तान रेंजर्स के बात कर रहे हैं। बीएसएफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है। यह बैठक फिरोजपुर बॉर्डर पर होगी। सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे। जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर बुधवार रात तक फ्लैग मीटिंग की गई थी, लेकिन जवान को रिहा नहीं किया गया। ऐसे में वीरवार शाम को फिर से दोनों मुल्कों के अधिकारियों के बीच बैठक होगी।


    सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे। जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर बुधवार रात तक फ्लैग मीटिंग की गई थी, लेकिन जवान को रिहा नहीं किया गया। ऐसे में वीरवार शाम को फिर से दोनों मुल्कों के अधिकारियों के बीच बैठक होगी।

    जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती करने की इजाजत दी जाती है। फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनके साथ तैनात रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है। कंटीली तार जीरो लाइन से काफी पहले है। जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं। पाकिस्तान ने अपनी तरफ कंटीली तार नहीं लगाई है। इस कारण गर्मी के कारण जवान पेड़ की छांव में बैठने के लिए गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया। इतने में पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर पहुंच गए और उन्होंने बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर उसके हथियार कब्जे में ले लिए।

    Share:

    पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती है सीडब्ल्यूसी

    Thu Apr 24 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस कार्य समिति (CWC) पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति (To the bereaved families of those killed in Pahalgam Terror Attack) अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती है (Expresses its Deepest Condolences) । कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने गुरुवार को हुई बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved