नई दिल्ली/चंडीगढ़ । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को कहा कि पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) के खासा में एक जवान (Jawan) ने कैंप में गोली चलाई (Fired), जिसमें पांच जवान शहीद हो गए (5 Soldiers Martyred) ।
बीएसएफ ने कहा कि एक कांस्टेबल की पहचान सत्तेप्पा एस.के. के रूप में हुई है, जिन्होंने अटारी-वाघा सीमा से 20 किमी दूर स्थित शिविर में अपने पांच सहयोगियों पर गोलीबारी की थी।अधिकारियों ने यह भी कहा कि छह घायलों में से कांस्टेबल सत्तेप्पा सहित पांच जवान शहीद हो गये और छठा घायल की स्थिति गंभीर है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने यहां कहा, “एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, दिनांक 06.03.2022 को अमृतसर के 144 बीएन खासा मुख्यालय में सीटी सत्तेप्पा एस के द्वारा की गई फायरिंग के कारण 5 बीएसएफ जवान घायल हो गए। इस घटना में सीटी सत्तेप्पा एस के भी घायल हो गए।”
मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved