img-fluid

बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

January 11, 2021

गुवाहाटी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुवाहाटी के रानी स्थित बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर मुख्यालय में सोमवार को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के आईजी राजेश कुमार ने गत वर्ष के कार्यों को साझा किया गया।

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर की स्थापना के बाद से पश्चिम बंगाल और असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के लिए बांग्लादेश सीमा के साथ लगने वाली 509 किमी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। जिसमें 91.726 किमी लंबी नदी की सीमा, चर लैंड और मैदानी इलाका शामिल हैं। ये सभी विशेषताएं सीमा प्रबंधन को बहुत चुनौतीपूर्ण बनाती हैं। भारत – बांग्लादेश सीमा पर सौंपी गई अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित करने के लिए, बीएसएफ की 11 बटालियनों को 03 सेक्टरों में एक वाटर विंग समेत तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिला और असम के धुबरी और दक्षिण सलमारा-मानकचार जिलों से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर करती है।

बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने गत वर्ष 2019-20 में भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त करने में कामयाब रही है। गुवाहाटी शहर में बीएसएफ द्वारा चलाये गए विभिन्न अभियानों में सन 2019 में 22,321 गाय को जब्त किया गया। इसके साथ ही सन 2020 में 22,321 गायों को जब्त किया गया। साथ ही नशा युक्त फैंसीडील की 18,252 और 29,688 बोतल जब्त किया गया।

 इसी तरह सन 2019 में 11266,15 किग्रा गांजा जब्त करने के साथ 2020 में 3256,588 किग्रा गांजा जब्त किया गया। इसके साथ ही बीएसएफ ने सन 2019 में 22,635 नशीला टेबलेट को जब्त तक करने के साथ-साथ सन 2020 में 68684 टेबलेट को जब्त किया है।

वहीं बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने सन 2019 में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले 27 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया, जबकि वर्ष 2020 में 35 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह कानून का उल्लंघन कर   भारतीय सीमा में प्रवेश करने वालों के लिए बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने सन 2019 में 219 भारतीयों को गिरफ्तार किया है जबकि, सन 2020 में 263 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि इस बार भारत-बांग्लादेश दोनों देशों में रात्रि गश्त को तेज किया गया है। इसके पहले केवल भारत की ओर से ही रात्रि गश्त होता था। बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने बताया है कि भारत-बांग्लादेश सीमांत में अत्याधुनिक कैमरे, रडार, सेंसर को स्थापित कर निगरानी को और अधिक बेहतर बनाया गया है।

 

Share:

कोरोना की जांच के लिए 14 जनवरी को चीन जाएगी डब्ल्यूएचओ की टीम

Tue Jan 12 , 2021
बीजिंग । कोरोना की उत्पत्ति कहां से हुई, यह वायरस आखिर कहां से आया ? इस बात की जांच करने के लिए डब्ल्यूएचओ की एक एक्सपर्ट टीम (WHO team) एक बार फिर चीन के दौरे पर जाएगी। चीन ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन ने बताया है कि कोरोना की जांच के लिए विश्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved