मुम्बई। वित्त वर्ष 2020-21 के 23 सितम्बर से 23 अक्टूबर के मध्य बाजार में रिकवरी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप इस हफ्ते 158.41 लाख करोड़ रुपये से 2.18 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 160.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
बाजार में मार्च 2020 के बाद से अब तक शानदार रिकवरी देखने को मिली है। 23 मार्च से 23 अक्टूबर तक निफ्टी में 56.76 प्रतिशत की रिकवरी हुई है। इसके अलावा बैंक निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में क्रमश: 44.69 प्रतिशत और 56.59 प्रतिशत की रिकवरी हुई है।
बीते एक माह में बैंकिंग समूह में एचडीएफसी बैंक ने निवेशकों को 18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा एचडीएफसी ने 23.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया, आईसीआईसीआई बैंक ने 18 प्रतिशत, एक्सिस बैंक ने 20 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक ने 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
मेटल स्टॉक में टाटा स्टील ने निवेशकों को महीने भर में 17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। टायर सेगमेंट में सीएट के शेयर ने 13 प्रतिशत, एमआरएफ के शेयर ने 9 प्रतिशत और वेदांता के शेयर ने 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved