झाबुआ (Jhabua.)। जिलें में माँ की ममता काे और मामा के रिश्तें (Mother’s love and maternal uncle’s relationship) काे कलंकित करने का बड़ा मामला सामने आया है, जहां अपने ही नवजात बच्चे (newborn baby) काे जन्म देने के उपरांत बड़ी बेरहमी से चंद दिन बाद ही नन्ही सी जान काे मामा के साथ मिलकर माैत के घाट उतार दिया और माँ की ममता काे तथा मामा के रिश्तें काे कलंकित करके रिश्तें काे शर्मसार कर दिया है।
मामला झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र में सारंगी चाैकी के अंतर्गत आनें वाले गांव हिम्मतगढ़ का है। जहां पर 2022 के दिसंबर में एक नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार की घटना घटीत हुई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी। उस दौरान रेप पीड़िता गर्भवती थी जिस पर पुलिस ने उक्त पीड़िता के परिवार को सूचना पत्र देकर अवगत करवाया था, कि यदि रेप पीड़िता बच्चे को जन्म देती है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य करें। किंतु रेप पीड़िता एवं उसके परिजनों ने पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। लेकिन पुलिस काे उक्त मामले में अनुसंधान के दौरान डीएनए जांच हेतु बच्चें के ब्लड सेम्पल (खून) की आवश्यकता लगी, तब पुलिस ने जब बच्चे के बारे में पूछा तो दुष्कर्म पीड़िता एवं उसके मामा ने बच्चें की मौत होकर उसे दफना देना बताया, जिस पर पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने उत्खनन करवाकर नवजात बच्चे के शव को बाहर निकाला एवं मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
जिस पर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह ज्ञात हुआ कि, बच्चे की गर्दन की हड्डियां पीछे की ओर से टूटी हुई है, जिसे मेडिकल फील्ड में सी 1 / सी 2 ज्वाइंट टूटना कहां जाता है । जिससे बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए नवजात बच्चे की मां एवं उसके परिजन उसके मामा – मामी को हिरासत में लिया एवं उनसे पूछताछ की गई। जिस पर लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने जब नवजात बच्चे की हत्या के बारे में जानने का प्रयास किया तो आरोपियों ने बताया कि , नवजात बच्चा लड़का था और ऐसे में हमें हमारी जमीन जायदाद में उसे हिस्सा देना पड़ता एवं रेप जैसी घटना के बाद उक्त बच्चे का जन्म हुआ है , तो हम इस बच्चे का ख्याल क्यों रखें।
जिस वजह से बच्चे की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। आरोपियों में बच्चे की निर्दय मां ने बच्चे के मुंह में मिट्टी डाल दी एवं बच्चे को 4 दिनों तक अपना दूध नहीं पिलाया, वही नवजात बच्चे की कलयुगी मां के मामा ने बच्चे को मारने के लिए बच्चे के गले पर अपना पैर रखकर उसका गला घोट दिया। पुलिस ने नवजात बच्चे की मां एवं उसके मामा, मामी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 302 , 201 , 318 , 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है । वही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने पूरे मामले में मुख्य रूप से बच्चे की मां, बच्चे की मां के मामा को आरोपी बनाया है। वही मामी को पूरे मामले को छुपाने, इस योजना में साथ देने पर आरोपी बनाया गया है। पूरा खुलासा करने में एसडीओपी सोनू डावर, थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल, सारंगी पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान सहित सारंगी व पेटलावद पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। मामला सामने आने के बाद हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है।