वॉशिंगटन। अमेरिका के ओहायो में एक दिलदहला देने वाली वारदात घटी है। यहां 13 साल की बच्ची, जो करीब एक हफ्ते पहले लापता हो गई थी, उसका शव एक जले हुए घर में मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उसके पिता डार्नेल जोन्स को गोलीबारी के दौरान गिरफ्तार किया है। शक है कि जोन्स ने ही पहले अपनी बेटी के साथ रेप किया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले वह टीवी पर अपनी बेटी के लापता होने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सामने आया था।
लड़की का शव उसके 14वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले मिला। कोलंबस पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ब्रायन स्टील ने बताया कि लड़की की हत्या की गई, उसके साथ रेप हुआ, उसके हाथ और गला लगभग काट दिया गया था। स्टील ने कहा, “यह मेरे द्वारा सुना गया सबसे भयावह मामला है।” जांच में पता चला कि जोन्स ने स्थानीय न्यूज चैनल पर दावा किया था कि 16 मार्च को बेटी ने उसे फोन कर बताया था कि वह डरी हुई है, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि कोई घर में घुसने की कोशिश कर रहा है।
जांच के दौरान पुलिस को जोंस के बयानों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद संदेह गहरा गया। रविवार को 33 वर्षीय जोन्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया और उसे कोलंबस में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास एक बंदूक भी थी। लड़की की मां तियारा कास्टेन ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी को 15 मार्च को देखा था, जब जोन्स उसे घर लाया था।
ऑटोप्सी रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि मौत गर्दन पर कई गहरे घावों से हुई। लेफ्टिनेंट स्टील ने कहा, “यह एक ऐसा जानवर है जो हमारे शहर में आया।” टोलेडो पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि लड़की अपनी प्राइमरी स्कूल में ऑनर लिस्ट में थी और इस हफ्ते उसे पुरस्कार मिलने वाला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved