• img-fluid

    झारखंड में ग्राम प्रधान, उनके पुत्र और बहू की निर्मम हत्या

  • September 02, 2022


    रांची । झारखंड में (In Jharkhand) खूंटी जिले (Khunti District) के नक्सल प्रभावित कोदेलेबे गांव में (In Naxal-Affected Kodelebe Village) अपराधियों (Criminals) ने ग्राम प्रधान कोड़े मुंडा (Village Head Kode Munda), उनके पुत्र सिंगा मुंडा (His Son Singa Munda) और बहू सिदिमा देवी (Daughter-in-Law Sidima Devi) की घर में घुसकर (Entering the House) निर्मम हत्या कर दी (Brutal Murdered)। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुई वारदात की सूचना पुलिस को गुरुवार देर शाम को मिली।


    इस सामूहिक हत्याकांड से ग्रामीण इतने भयभीत हैं कि किसी ने लगभग 24 घंटे तक पुलिस को इस बारे में सूचना तक नहीं दी। जिस परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है, उसमें दो महिलाएं और एक नाबालिग बच्ची है। अपराधियों की धमकी की वजह से इनमें से कोई थाना जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। देर शाम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहने वाले इस परिवार के दामाद कृष्णा मुंडा को किसी तरह इसकी जानकारी हुई।

    बताया जा रहा है कि इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे स्थानीय दबंगों का हाथ है। इसके पीछे वजह क्या है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना है कि दबंगों ने वारदात को अंजाम देने के बाद ग्राम सभा कर इस बारे में पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी दी थी। इस बीच शुक्रवार सुबह खूंटी जिला मुख्यालय से एक टीम गांव के लिए रवाना हुई है।

    Share:

    मोदी सरकार के दिए बंगलों में रहने वाले, गुलाम नबी आजाद पर कांग्रेस का तीखा तंज

    Fri Sep 2 , 2022
    नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद ने बीते सप्ताह कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब भी पार्टी और उनके बीच तीखे हमले जारी हैं। अब जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी हकीकत उससे अलग है, जैसी मोदी सरकार के आवंटित बंगलों में बैठे लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved