वैशाली: बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां अपराधियों ने चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की घर में घुसकर हत्या कर दी. भीम आर्मी के नेता राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव की है. बताया जा रहा है कि राकेश पासवान पंचदमिया गांव स्थित अपने घर पर ही था कि देर शाम कुछ लोग पहुंचे. कुछ देर वहां समय बिताने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें तीन गोलियां राकेश पासवान को लगी जिसके बाद आनन फानन में राकेश को लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
राकेश पासवान की मौत के बाद समर्थक आक्रोशित हो गए और शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए लेकर लालगंज चले गए. इस बीच समर्थकों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया है. हालांकि हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंची थी लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे. बताया जा रहा है कि राकेश भीम आर्मी का भी सक्रिय नेता था और जिलास्तरीय कमिटी में ऊंचे ओहदे पर था. राकेश पासवान का भाई मुकेश जिला परिषद का पूर्व सदस्य रह चुका है.
बता दें कि मृत राकेश पासवान इलाके का चर्चित दलित नेता रहा है और राजनीति में भी सक्रिय रहा है. फिलहाल पुलिस शव को वापस लाकर पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुट गई है और लोगो के आक्रोश को शांत करने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी परिजनों और समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश है, लिहाजा लालगंज में उत्पात मचाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved