बैतूल। रुपयों के लेनदेन में दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक ने दूसरे के गले पर हसिया (scythe) से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर भैंसदेही थाने (Bhainsdehi Police Station) के ग्राम रास्की में बुधवार को घटित हुई थी।
घटना स्थल पर हुई युवक की मौत
भैंसदेही एसडीओपी शिवचरण बोहित ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि भैंसदेही के ग्राम राक्सी में 19 वर्षीय युवक अरुण कास्देकर जो कि अपने घर से शोच के लिए निकला था उसी दौरान नशे में धुत ग्राम राक्सी के 24 वर्षीय युवक रम्मू ने धारदार हथियार से 19 वर्षीय युवक अरुण कास्देकर की गर्दन पर हमला कर दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर ही अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलते पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर आरोपी रंम्मू ने स्वयं ही पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया और कहा कि मैंने ही अरुण को मारा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर भैंसदेही थाने ले आई जहां पर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही घटनाक्रम में इस्तेमाल की गई लोहे की दराती भी पुलिस के द्वारा जप्त कर ली गई है।
इनकी रही भूमिका
हत्या के इस पूरा घटनाक्रम में भैंसदेही थाना प्रभारी तरुन्नूम खान, गजेंद्र सिंह चौहान,जी एस मंडलोई,रमन कुमार धुर्वे आरक्षक,713 विवेक पाल,650 उज्जवल दुबे,426 मनोज,आरक्षक,560 सुधाकर,आरक्षक 314, राजू,चालक आर 89 सतीश की विशेष भूमिका रही।