• img-fluid

    बीआरटीएस का डेढ़ करोड़ से होगा डामरीकरण

  • February 04, 2024

    • कई जगह से खस्ताहाल हो रही थी, सडक़ें ,नगर निगम निरीक्षण रिपोर्ट के ाधार पर शुरू कराएगा कार्य

    इन्दौर। बीआरटीएस कीस डक़ जगह-जगह से खस्ताहाल हो गई है, जिसके कारण तमाम दिक्कतें और शिकायतें आ रही थीं। नगर निगम के अधिकारियों ने पूरे बीआरटीएस का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी, जिसके आधार पर अब पूरे बीआरटीएस पर निगम 1 कोरड़ 60 लाख की लागत से डामरीकरण आने वाले दिनो में शुरू होगा।


    बीआरटीएस के बस लेन वाले हिस्से से लेकर पास की सडक़ें भी खस्ताहाल हो रही है, क्योंकि पिछले दिनों कई जगह नर्मदा और ड्रेनेज की लाइनों के लिए निगम की टीमों ने खुदाई की थी और उसके बाद वहां काम पूरा होने के बाद जैसे-तैसे मरम्मत का काम पूरा कर दिया था, लेकिन अब सडक़ बदहाल होने के कारण लोगों को परेशानी आ रही है, वहीं बीआरटीएस की डामर लेने वाली सडक़ में भी परेशानी आने के चलते नगर निगम के अधिकारियों ने वहां निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है और इसी रिपोर्ट के आधार पर अब नगर निगम पूरे बीआरटीएस पर नए सिरे से डामरीकरण कराने जा रहा है, इसके लिए 1 करोड़ 60 लाख की राशि खर्च होगी और इसके लिए निगम ने टेंडर भी जारी किए है। अफसरों का कहना है कि 15 से 20 दिनों में वहां डामरीकरण का काम शुरू कराया जाएगा और यह कार्य रातोरात कराया जाएगा, ताकि दिन में वाहनों का आवागमन और सिटी बस लेन प्रभावित ना हो। बीआरटीएस की बस लेन के अलावा आसपास के हिस्सों की सडक़ों की मरम्मत कराई जाएगी, इसके लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे।

    Share:

    इंदौर की रिंग रोड की आधारशिला पीएम से रखवाने की तैयारी

    Sun Feb 4 , 2024
    इंदौर की रिंग रोड की आधारशिला पीएम से रखवाने की तैयारी फरवरी-मार्च में कभी भी हो सकता है कार्यक्रम इन्दौर। शहर के चारों तरफ बनने वाली रिंग रोड के भूमिपूजन की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रोजेक्ट की आधारशिला रखवाने की तैयारी आंतरिक स्तर पर की जा रही है। माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved