img-fluid

‘ब्राउन मुंडे’ सिंगर एपी ढिल्लों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

August 17, 2023

मुंबई(Mumbai) मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों (famous singer ap dhillon) ने दिल्ली में अपने शानदार एक्ट के बाद अब मुंबई में भी अपने फैन्स को क्रेजी कर दिया है। एपी ढिल्लों (famous singer ap dhillon) और शिंदा काहलों (Shinda Kahlon) कल शाम मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपने इंटरकॉलेजिएट फेस्टिवल मल्हार के क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे, जहां सुपर परफॉर्मेंस दी।

इस जोड़ी ने ब्राउन मुंडे, इनसेन, ट्रू स्टोरी और एक्सक्यूज़ सहित कई ट्रैक्स के साथ दर्शकों को दीवाना कर दिया। एपी ढिल्लों ने अपने लेटेस्ट ट्रैक विद यू की खूबसूरत पेशकश से भी दर्शकों का मनोरंजन किया। यही नहीं, इन सिंगर्स ने फैन्स की भीड़ के बीच जाकर भी अपना परफॉर्मेंस जारी रखा जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को और ज्यादा एक्साइट कर दिया।



यहां एपी ने दर्शकों को उनके प्यार और सराहना के लिए धन्यवाद किया और जाते जाते उन्हें अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ के अपकमिंग ग्लोबल प्रीमियर की भी याद दिलाई, जो इस शुक्रवार, 18 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।

 

वैसे एपी ढिल्लों के फैन्स इस डाक्यू सीरीज को लेकर काफी उत्सुक है और अपने चहेते सिंगर को और करीब से जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चार एपीसोड की ये डॉक्यूमेंट्री अमृतपाल सिंह ढिल्लों के जीवन और राइज को एक्सप्लोर करती है और ग्लोबल लेवल पर एपी/एपीडी के रूप में जाने जाने वाले सेल्फ-मेड सुपरस्टार की कहानी बताती है।

वाइल्ड शीप कंटेंट और रन-अप रिकॉर्ड्स के सहयोग से पैशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित चार एपीसोड की यह डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों की गुरदासपुर से कनाडा तक की उनकी उल्लेखनीय यात्रा और एक फेमस ग्लोबल म्यूजिक सनसनी बनने के उनके सफर को दर्शाती है, जो दर्शकों को म्यूजिक के प्रति उनके जूनून की एक झलक देता है। इसका पहला प्रीमियर 18 अगस्त को रिलीज होगा।

Share:

‘डॉन-3’ में रणवीर सिंह को लिए जाने पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी

Thu Aug 17 , 2023
मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (SRK) की 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ काफी पॉपुलर रही थी। डॉन (Don)के अब तक दो सिक्क्वल आ चुके हैं। कई सालों से दर्शक इस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच खबर आई कि ‘डॉन-3’ में शाहरुख खान नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved