भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में एक युवती के मुहबोले भाई ने अपनी बहन का परिचय दोस्त से करा दिया। जिसके बाद पांच साल तक युवक व युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चलता रहा। इसी दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने का दबाव डाला तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। कल रात पुलिस ने इस मामले में बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय युवती लक्ष्मी विहार कॉलोनी में रहती है। करीब पांच साल पहले उसकी पहचान लव बजाज नाम के युवक से हुई थी। लव बजाज का रिश्ते का भाई इस युवती का दोस्त था। उस समय युवती एमपी नगर में एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी, जबकि लव बजाज ईदगाह हिल्स इलाके में जूस की दुकान चलाता है। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। दोस्ती के दौरान ही उनके बीच नजदीकी बढ़ी तथा प्रेम-प्रसंग हो गया। कई महीनों तक लव अफेयर चलने के बाद लव बजाज ने युवती को शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने जब सहमति जता दी तो एक दिन लव बजाज ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद उसने जल्द ही शादी कर लेने का झांसा दिया। इस तरह से वह पिछले चार सालों से शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ ज्यादती कर रहा था। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया। युवती ने कल रात अयोध्या नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने लव बजाज के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved