• img-fluid

    भिया ये इंदौर है, 40 हजार से ज्यादा शौचालय सेल्फी तीन घंटे में ही खिंच गई

  • November 19, 2024

    • आज शौचालय दिवस है…
    • सज-धजकर शौचालयों पर सुबह साढ़े 5 बजे से ही सेल्फी खिंचवाने पहुंच गई पब्लिक, महापौर-विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी हुए शामिल

    इंदौर। सेल्फी का भूत सभी पर एक समान सवार है। कुछ ने तो अपनी जान दे दी, तो नित नए तरीकों से सेल्फी खींची जाती है, जिसमें इंदौरियों ने तो एक नया ही रिकॉर्ड आज बना लिया और सुबह साढ़े 5 बजे ही सज-धजकर पब्लिक शौचालय पहुंच गई और उसके सामने सेल्फी खिंचवाने की होड़ मची। नगर निगम ने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज शौचालय सुपर स्पॉट अभियान रखा, जिसमें शहर के 700 शौचालयों पर एक लाख सेल्फी खींची जाना है।

    7 बार स्वच्छता में नम्बर वन आए इंदौर ने आज शौचालय सेल्फी के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया और इंदौरी सुबह ही सेल्फी खिंचवाने शौचालय पहुंच गए। सुबह साढ़े 5 से साढ़े 8 बजे के बीच ही तीन घंटे में 40 हजार सेल्फी खींच लिए जाने की जानकारी निगम ने दी है। इस अभियान के तहत सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आयुक्त शिवम वर्मा एमआर-10 पर होटल मैरिएट के पास शारदा मठ स्थित सुलभ शौचालय परिसर पहुंचे और उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की।

    उनके साथ स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, डीआर लोधी सहित अन्य अधिकारी व पब्लिक मौजूद रही। शहर के 700 से अधिक शौचालयों-मूत्रालयों पर यह सेल्फी आयोजन आज रखा गया। महापौर भार्गव ने बताया कि हम अपने घर का बेडरूम, ड्राइंग रूम तो मेहमान को दिखाते हैं, मगर टॉयलेट नहीं। मगर इंदौर ऐसा शहर है जिसने चुनौती देकर कहा कि हमारे शौचालय भी देखें।

    Share:

    वायरल वीडियो : पाकिस्तानी लड़की भारतीय लड़के को दे बैठी दिल, रोते हुए बोली...

    Tue Nov 19 , 2024
    मुंबई। भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) एक-दूसरे के नजदीक होने के बावजूद रिश्तों में काफी दूर हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) में विवाद सामने आया। इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की रोते हुए दिख रही है। बता रही है कि उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved