img-fluid

युवती के कमरे में फोटो डिलीट करने आए युवक को भाई ने देख लिया, युवती ने जान दी

April 30, 2024

इंदौर। पढ़ाई कर रही देवास जिले की रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसका छोटा भाई घर पर आया तो एक युवक उसके साथ कमरे पर था। उसे छोटे भाई ने पकड़ा तो वह कहने लगा कि वह मोबाइल से फोटो डिलिट कराने के लिए आया है। इसके बाद वह चला गया और फिर छात्रा ने यह कदम उठा लिया।

देवास जिले के एक किसान की बेटी इंदौर में जीडीसी से एमए की पढ़ाई कर दुर्गा नगर में किराए के कमरे में रहती थी। उसकी एक रूम पार्टनर युवती भी थी। कुछ दिनों से देवास जिले की युवती का छोटा भाई भी इंदौर आकर उनके साथ रहने लगा और केटरिंग में काम करने लगा। देवास जिले की युवती की रूम पार्टनर शादी समारोह में चली गई थी।

फिलहाल वह छोटे भाई के साथ अकेली रह रही थी। युवती का भाई एकाएक काम से लौटा तो कमरे में बहन के अलावा ओखलेश्वर के पास का रहने वाला अंजित भी था। अंजित को देखकर युवती का भाई आगबबूला हुआ और उसने अंजित को पकड़ लिया और पूछा कि तू यहां क्या कर रहा है। इस पर अंजित कहने लगा कि वह मोबाइल पर फोटो डिलिट कराने आया है।


इसके बाद युवती की मदद से वह वहां से भाग गया। बाद में युवती के भाई ने युवती को फटकार लगाई कि तू गलत कर रही है। पिता खेती-किसानी में मेहनत कर तुझे पढ़ा रहे हैं। इसके बाद छोटा भाई भी केटरिंग के काम से दूसरे दिन चला गया और जैसे ही वापस लौटा तो युवती फंदे पर लटकी मिली। पुलिस जांच कर रही है कि मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है।

स्टेटस पर लिखा मेरी मैयत पर वक्त पर आना

युवती ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल स्टेट्स पर लिखा कि मेरी मय्यत पर आना तो वक्त पर आना। दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान। अंत में उसने लिखा कि सॉरी….माफ कर देना।

Share:

अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में कैसी है तबीयत, क्‍या मिल रही है इंसुलिन? भगवंत मान ने बताई डिटेल

Tue Apr 30 , 2024
नई द‍िल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मंगलवार को पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने त‍िहाड़ जेल में मुलाकात की. अप्रैल के महीने में दोनों की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले 15 अप्रैल को भगवंत मान ने अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम मान ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved