img-fluid

महिला के साथ जेठ -ससुर करते थे खोटा काम, पति ने दिया साथ, तीनों पर केस दर्ज

July 06, 2023

इंदौर। शहर (City) में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। मामले में सास की मौत के बाद चोरी का झूठा प्रकरण दर्ज करवाने का भय दिखाकर ससुर और जेठ ने महिला (Women) का शोषण किया। जब पीडि़ता ने यह बात पति को बताई तो उसने पिता और भाई का साथ देते हुए पीडि़ता को जो हो रहा है उसे करते रहने का कहते हुए धमकाया।


राजेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर को शर्मसार करने वाला मामला तेजपुर गड़बड़ी स्थित आईडीए मल्टी का है। यहां रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी सास के निधन के बाद ससुर बंशीलाल पिता मुन्नालाल लश्करी ने उसे घर में आभूषण चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और डरा-धमकाकर उसका कई बार शोषण किया। उक्त बात जब उसके जेठ विक्की लश्करी को पता चली तो उसने भी उसे डराया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बलात्कारियों से बचने के लिए जब पीडि़ता ने पति संजय को उक्त घटना के बारे में बताया तो पति ने उलटा उसे ही धमकाते हुए कहा कि इस घर में रहना है तो तुम्हें मेरे पिता और भाई की हर बात मानना होगी। पीडि़ता के पति से संरक्षण मिलते ही दोनों आरोपियों ने पीडि़ता के साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया था, जिस पर आरोपियों ने उसका अस्पताल में  इलाज करवाया और ठीक होते ही फिर घिनौनी हरकत करने लगे। पुलिस ने मामले में बलात्कारी ससुर और जेठ सहित उक्त कार्य में उनका साथ देने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है

Share:

IT रिटर्न से लेकर EPFO स्टेटमेंट तक, DigiLocker पर जल्द ही मिलेगी वन-स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा

Thu Jul 6 , 2023
नई दिल्ली: आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरना अब बहुत जल्द ही और आसान होने वाला है. दरअसल, आपका आयकर रिटर्न जल्द ही ई-डॉक्यूमेंट वॉलेट Digilocker पर उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा ईपीएफओ स्टेटमेंट और मनरेगा जॉब कार्ड भी जल्द ही इस पर उपलब्ध हो सकते हैं. सरकार जल्द ही इसका विस्तार करने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved