डेस्क: गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा (Vasundhara) सेक्टर तीन से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक साले ने अपने ही जीजा (Sala Jija Relation) की दो कारें एक-एक करके चोरी कर ली. साले ने अपने जीजा की कारें जिस वजह से चुराई है वो कारण जानकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. दरअसल साले को फार्मूला वन रेस (Formula One Race) में हिस्सा लेने का शौक था. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए साले ने जीजा की दो कारें चोरी कर ली. साला अपने जीजा की दोनों कारों को बेचकर स्पोर्ट्स कार (Sports Car) खरीदना चाहता था और फार्मूला वन रेस में हिस्सा लेना चाहता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण पाठक नामक शख्स अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर तीन में रहते हैं. इसी साल अप्रैल महीने में उनके घर की पार्किंग से उनकी इको स्पोर्ट कार चोरी हो गई थी. उन्होंने थाना इंदिरापुरम में इसकी शिकायत करवाई थी. इसके बाद उन्होंने एक पोलो कार खरीदी. इस नई-नवेली कार को वह कुछ ही हफ्ते चला पाए थे कि वह भी अक्टूबर महीने में चोरी हो गई.
साले ने ही चुरा ली अपने जीजा की दो कारें
नई कार के चोरी होने के बाद उन्होंने एक बार फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक के बाद एक कार की चोरी के बाद पुलिस को वरुण पाठक के किसी परिचित के इस चोरी की वारदात में शामिल होने का शक हुआ. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो उसे जानकारी मिली कि एक युवक चोरी की कार के साथ वसुंधरा लाल बत्ती पर देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग लगाकर चोरी की कार के साथ एक युवक को धर दबोचा.
इस युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पुलकित शर्मा बताया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछा तो पता चला कि वह वरुण पाठक का साला है और उसने अपने ही जीजा की कार चोरी की है. पूछताछ में उसने कबूला कि अप्रैल महीने में अपने जीजा की इको स्पोर्ट कार भी उसी ने चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इको स्पोर्ट कार भी बरामद कर ली.
फार्मूला वन रेस में लेना चाहता था हिस्सा
पुलिस से पूछताछ में पुलकित ने बताया कि उसे फार्मूला वन रेस में हिस्सा लेने का शौक था. इसके लिए उसे महंगी स्पोर्ट्स कार की जरूरत थी. महंगी स्पोर्ट्स कार खरीदने के लिए उसने अपने ही जीजा की कार चोरी कर उसे बेचने की योजना बनाई थी. सबसे पहले उसने कार चोरी करने के लिए कार की चाबी की छाप ले ली थी. इसके बाद कार की नकली चाबी बनवाकर उसे चोरी कर लिया था. इको स्पोर्ट कार चोरी करने के बाद उसने ही दोबारा अपने जीजा को पोलो कार खरीदवाई और फिर इसे भी नकली चाबी से चोरी कर ली.
पुलकित ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने जीजा के घर गया था लेकिन अंदर जाने की बजाए पार्किंग से कार चोरी कर फरार हो गया था. कार चोरी करने के बाद उसने उसकी नंबर प्लेट बदल दी थी, जिससे कि कोई कार को पहचान न पाए. उसने कार से यूपी का नंबर हटाकर दिल्ली का लगा लिया था और रात में सड़कें खाली होने पर इन्हीं कार से फार्मूला वन रेस का अभ्यास करता था. इस बीच वह जीजा की दोनों कारों को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved