डेस्क: घर में अगर देवर और भाभी (Devar Bhabhi) की जोड़ी मौजूद है तो दोनों के बीच हंसी-मजाक वाली बात अक्सर सुनने को मिलती है. देवर और भाभी के बीच का रिश्ता बिल्कुल अनोखा होता है, क्योंकि इस रिश्ते में भाई-बहन और मां-बेटे वाला इमोशन भी देखने को मिल जाता है. दोनों ही आपस में खूब मस्ती मजाक करते हैं. कभी-कभी भाभी अपने देवर को डांट भी लगाती हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
देवर ने भाभी के लिए गाया बॉलीवुड का ये सॉन्ग
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि देवर और भाभी (Devar Bhabi) अपने घर में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे होते हैं और तभी अचानक से देवरजी सलमान खान की बॉलीवुड फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का मशहूर सॉन्ग ‘धिकताना-धिकताना’ गाने लगते हैं. इस गाने की एक लिरिक्स को दोहराते हुए देवर ने कहा, ‘कब तक रहूं सबसे छोटा, आए कोई मुझसे छोटा…’ यह सुनते ही भाभी हंसने लगी और तुरंत ही अपने देवर के कान पकड़ लिए.
देवर-भाभी के बीच दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
इस वीडियो को शूट करते हुए देवर और भाभी (Devar Bhabhi) के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. कुछ सेकंड के इस वीडियो को शूट करते वक्त देवर काफी शरमा रहा था. इस वजह से इस वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा, ‘अरे इतना कौन शरमाता है देवरजी’. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर वर्षा सिंह नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved