जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने जीजा के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी साले ने अपने पिता के साथ मिलकर उक्त वारदात को एक्सीडेंट का रूप दे दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल उपरांत हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बाप-बेटे की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि विगत 21 दिसंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धमनी पाटन निवासी 30 वर्षीय संतोष चौधरी का मनकेड़ी में एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की गई तो पता चला कि विगत 8 दिसंबर को ग्राम धामली पाटन निवासी 30 वर्षीय संतोष चौधरी अपनी ससुराल मनकेडी गया था। ससुराल में किसी बात को लेकर संतोष का अपने ससुर पुन्नू चौधरी से विवाद हो गया और संतोष ने ससुर पुन्नू पर किसी चीज से हमला कर दिया। इसके बाद संतोष गांव के सरपंच के घर जाने का बोलकर वहां से निकल गया, बाकी लोग भी सरपंच के घर जाने के लिए निकले। इसी बीच पुन्नू के बेटे तोफान चौधरी को पता चला कि जीजा संतोष ने उसके पिता पुन्नू के साथ मारपीट की है। जिसके बाद तोफान गुस्से में आ गया, संतोष चौधरी बाईक से सरपंच के घर जा रहा था इसी बीच रास्ते में हनुमान मंदिर के पास उसे तोफान मिल गया। जहां तोफान ने जीजा संतोष को देखा तो गुस्से में आकर रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। हमले में संतोष के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वह बाइक से नीचे गिर गया था। इस घटना को छुपाने के लिए तोफान के पिता पुन्नू चौधरी ने घायल संतोष को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया और बताया कि संतोष एक्सीडेंट में घायल हुआ है। मार्ग जांच पीएम रिपोर्ट एवं लोगों के कथन में यह पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी तोफान चौधरी एवं उसके पिता पुन्नू चौधरी के खिलाफ हत्या एवं साक्ष छुपाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
साले ने अपने जीजा की हत्या की थी, जिसे एक्सीडेंट रूप दिया गया था। पुलिस ने जांच उपरांत हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
विजय अंभोरे, बेलखेड़ा टीआई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved