img-fluid

पीथमपुर से आई बहन को भाई ने एसिड से जला दिया

July 30, 2024

इंदौर। नशे के आदी (addicted to drugs) एक भाई (Brother) द्वारा अपना पुस्तैनी मकान (ancestral house) बेचने की खबर जैसे ही शादीशुदा बहन (sister) को पता चली तो वह पति के साथ भाई को समझाने आई, लेकिन भाई ने उस पर एसिड (acid) डालकर उसे जला दिया। जली बहन का इलाज जारी है।



चंदन नगर पुलिस ने बताया कि घायल युवती की शिकायत पर उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती का कहना है कि उसका भाई नशे और गलत संगति में पड़ा हुआ है। उसके द्वारा पैतृक मकान बेचने की जैसे ही खबर युवती को लगी तो वह ससूराल से पति के साथ भाई को समझाने के लिए घर आई। युवती को देख उसका भाई तिलमिला गया और अपशब्द बोलते हुए बहन को मकान बेचने में सबसे बड़ी अड़चन मानने लगा। विवाद के दौरान युवती का भाई एसिड की बोटल लेकर आया और युवती पर उड़ेल दी। घटना में युवती के चेहरा, कंधा जल गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी युवती के भाई को गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।

आठ दिन पहले फांसी लगाने वाले की मौत
आठ दिन पहले फांसी लगाने वाले एक युवत की मौत हो गई। बेटमा पुलिस ने बताया कि कपिल बैरागी नामक युवक ने 8 दिन पहले फांसी लगा ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है।

Share:

MP : 15 अगस्त से तबादलों की आजादी

Tue Jul 30 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में तबादलों (transfers) पर लगा प्रतिबंध (restrictions) 15 अगस्त (15th August) के बाद हट जाएगा। प्रतिबंध हटते ही पूरे प्रदेश में थोकबंद तबादले होंगे। पिछली सरकार (Government) में 15 जून से 30 जून तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया था और जिले के प्रभारी मंत्री और स्थानीय मंत्रियों की अनुमति से तबादले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved