औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती को रिश्ते में भाई लगने वाले युवक से प्यार हो गया. वहीं, युवती ने भाई से शादी ना हो पाने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका के आत्महत्या की खबर मिलते ही प्रेमी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिवार वालों ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया. जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के सोनासी गांव में रहने वाली रोली (17) को अपने ही पारिवारिक भाई संदीप से प्यार हो गया था. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोली और संदीप शादी करना चाहते थे. दोनों ने इस बारे में परिवार से बात की, लेकिन परिवार वालों ने शादी से कराने से बिल्कुल मना कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में तुम दोनों की शादी नहीं हो सकती है. बस फिर क्या था इस बात से परेशान होकर रोली ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
रोली का फंदे पर झूलता हुआ देख परिवार की आंखे फटी की फटी रह गई. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रेमिका के फांसी लगाकर आत्महत्या की जानकारी होते ही संदीप ने भी जहर खा लिया. संदीप के जहर खाने की जानकारी होते ही परिजनों ने संदीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.
संदीप की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, पुलिस दोनों परिवार से पूछताछ कर रही है. पुलिस आत्महत्या से संबंधित सभी कारणों की जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved