• img-fluid

    राम की तरह भाई आकाश और मां जैसी बहन ईशा…अनंत अंबानी बोले- मैं खुद को मानता हूं हनुमान

  • February 29, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अपने प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre-wedding function) की तैयारी कर रहे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने अपने परिवार, रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर ‘वनतारा’ के विजन और राधिका मर्चेंट के साथ अपनी शादी पर दिल खोलकर बात की. अनंत ने ये भी बताया कि ‘अंबानी’ होना कैसा होता है और वो अपने दादा धीरुभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी की विरासत को संभालने का प्रेशर महसूस करते हैं या नहीं.

    इस बातचीत में, अनंत अंबानी को बताया गया कि उन्हें बहुत लोगों का मानना है कि वो अपने दादा जैसे हैं. अंबानी परिवार की विरासत के सबसे छोटे उत्तराधिकारी अनंत, इस बात से काफी अभिभूत नजर आए. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है और उन्हें नहीं लगता कि वो अभी उस स्टार तक पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो बस अपने दादाजी के कदमों पर चल रहे हैं और उनकी विशाल विरासत को संभालना, और देश की सेवा करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.

    ‘अंबानी’ होने का प्रेशर
    जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अंबानी साम्राज्य का हिस्सा होने का प्रेशर महसूस होता है? तो अनंत मुस्कुराए और बोले, ‘कोई प्रेशर नहीं है. मैं जो भी करूंगा, अपने दिल से करूंगा और ईश्वर जो चाहेगा, आखिरकार वही होगा. आप अपना साम्राज्य प्लान नहीं कर सकते. मैं बस अपने पिता के विजन को फॉलो करता हूं क्योंकि यही मुझे आगे बढ़ने में मदद करेगा.’


    मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे ने बताया कि उनके ‘बिजनेस लीडर’ पिता अपने बच्चों के लिए एक दोस्त की तरह रहते हैं. उन्होंने बताया, ‘वो बिल्कुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं. किसी भी पारम्परिक गुजराती परिवार की तरह, हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. मैं ये सबकुछ सिर्फ उनके सपोर्ट की वजह से ही खड़ा कर पाया.’

    आकाश और ईशा अंबानी से बॉन्डिंग
    अनंत ने अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से अपने बॉन्ड पर भी बात की और दोनों को अपना ‘सलाहकार’ बताया. अनंत ने बताया कि वो दोनों उनसे बड़े थे और पहले कॉलेज चले गए थे, इसलिए उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ सबसे सबसे ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला. उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं है, वो मेरे सलाहकार जैसे हैं. मैं खुद को उनका हनुमान कहता हूं, क्योंकि मैं सारी जिंदगी उनकी सलाह पर चलना चाहता हूं.’

    अंबानियों की पिछली पीढ़ी- मुकेश और अनिल के अलगाव की बात निकलने पर अनंत ने कहा कि उन्हें ऐसा कुछ होने की चिंता नहीं है, क्योंकि उनमें और उनके भाई-बहन में बहुत ज्यादा प्यार है. ‘वो दोनों मुझसे बड़े हैं. मैं उनका हनुमान हूं, मेरे भाई मेरे लिए राम हैं और मेरी बहन मेरे लिए मां जैसी हैं. उन दोनों ने हमेशा मुझे प्रोटेक्ट किया है. हम लोग फेवीक्विक से जुड़े हुए हैं’ अनंत ने हंसते हुए कहा.

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, इस साल जुलाई में शादी करने वाले हैं. इससे पहले दोनों के परिवार जामनगर में 3 दिन का एक शानदार प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन करने वाले हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स, स्पोर्ट्स पर्सनालिटी और बिजनेस लीडर इस सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले हैं.

    Share:

    मार्च महाने में इन चार राशि वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, खर्चे बढ़ने से बिगड़ेगा बजट

    Thu Feb 29 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अंग्रेजी कैलेंडर का दूसरा महीना फरवरी समाप्त होने वाला है और तीसरे महीने मार्च (march) की शुरुआत होने वाली है. हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि मार्च का महीना उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा. लेकिन ग्रह-नक्षत्रों (planets and stars) की चाल कुछ अलग ही इशारा कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved