बागपत: बागपत में इस बार गाड़ी की मामूली साइड लगने पर दो पक्षों के बीच बीच सड़क पर बवाल हो गया. दोनों ने झाड़ू और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया. अमीनगर सराय कस्बे में हुई इस अनोखी लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मामूली गाड़ी की साइड लगने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि बीच सड़क पर झाड़ू और डंडे चलने लगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों युवक बार-बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दबंगों का गुस्सा कम नहीं हुआ.
झाड़ू और डंडों से मारपीट की ये घटना उस वक्त हुई जब दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. आसपास खड़े लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. ये पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के मेन बाजार का है, जहां दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया.
बागपत में छोटे-छोटे विवादों का इस तरह हिंसक रूप लेना अब आम बात बनती जा रही है. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो के आधार पर बागपत की सिंघावली अहीर थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved