जबलपुर। कजरवारा वेयरहाउस क पास हाईट बैरियर टूटा हुआ है, जो कि हादसों का कारण बन रहा है। विगत दिवस अमन मारवे की हाईवा से हुई मौत की वजह भी उक्त बैरियर ही है, जिसे वेयरहाउस के भारी वाहनों के लिये चोरी छिपे तोड़ा गया, इतना ही नहीं अवैध शराब के वाहन भी रात को तेज रफ्तार से फर्राटे भरते है, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहीं है। इसके पूर्व भी एक हादसे के कारण एक बालक को अपने दोनों पैर गंवाने पड़ थे। क्षेत्रीय नागरिकों ने उक्त मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए बैरियर को दुरुस्त कर अवैध वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। कजरवारा विकास समिति के अध्यक्ष नकुल गुप्ता, अटल उपाध्याय ने बताया है कि कजरवारा वेयरहाउस के पास हाइट वेरियर टूटा होने के कारण भारी वाहन के नीचे आकर अमन मारवें 21 वर्षिय की मौत हुई है।
वेरियर तोडऩे वालों पर हत्या का मामला दर्ज होना था, अवैध शराब के टैंकर रात को 12 बजे के पश्चात इस मार्ग में तेज गति से भागते है। समिति के पदाधिकारियों ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि विगत वर्ष एक 10 वर्षिय शुभम चौधरी नामक बालक के दोनों पैरों को भारी वाहन रौंदते हुए निकल गया था, जिससे बच्चे के दोनों पैर काटने पड़े थे और वह बालक आज भी अपाहिज की जिंदगी जी रहा है।
भारी वाहनों को रोकने लगाया गया था हाईट बैरियर
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए प्रदर्शन आंदोलन के पश्चात कजरवारा वेयर हाउस फैक्ट्री के गेट के पास भारी वाहनों को रोकने के लिए लोहे का हाइट वेरियर जिला प्रशासन, नगर निगम द्वारा लगवाया गया था। वेयर हाउस के वाहनों ने इसे तोड़ दिया, जो कि आज भी टूटा हुआ पड़ा है, शराब के भारी वाहनों को रात्री में बिलहरी से वेयर हाउस तक लाने में यह गेट परेशानी पैदा कर रहा था। शराब फैक्ट्री के अवैध वाहनों के कर्मियों ने ही इस हाइट वेरियर को तोड़ा है। यदि यह टूटा न होता तो भारी वाहन हाइवा उस मार्ग पर नहीं जाता और अमन मारवें की मौत नहीं होती। कजरवारा विकास समिति अध्यक्ष नकुल गुप्ता, अटल उपाध्याय , राजू पटेल,चिंटू पाल,विनोद जैसवाल, संतोष यादव,विजय महोबिया, मनोज चौकसे, संदीप सोनी,अनिल चौकसे,सुनील उपाध्याय, मोहित बर्मन,प्रसांत चौकसे,अमित झरिया, अरुण चौकसे,राहुल पटैल, मतों पहलवान ने कजरवारा वेयरहाउस के पास टूटे पड़े लोह एंगल के हाइट वेरियर को तत्काल सुधरवाने की माँग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved