• img-fluid

    ब्रिटेन की अदालत में कृपाण से जुड़े मामले पर चर्चा के लिए ब्रिटिश सिख को आमंत्रित किया गया

  • November 07, 2023

    लंदन (London)। ब्रिटेन में उस पीड़ित सिख (That oppressed Sikh in Britain) को अधिकारियों ने चर्चा के लिए आमंत्रित किया है, जिसे एक अदालत में कृपाण (saber in court) की वजह से जूरी की भूमिका निभाने से रोका गया। इससे पहले दावा किया गया था कि उस दिन जूरी सदस्यों की संख्या अधिक होने की वजह से उन्हें काम नहीं दिया गया।



    सिख काउंसिल ब्रिटेन के पूर्व महासचिव जतिंदर सिंह ने बर्मिंघम क्राउन अदालत के सुरक्षाकर्मी द्वारा कृपाण होने की वजह से अदालत कक्ष में प्रवेश देने से इनकार करने की खबर आने के बाद इस मुद्दे पर बात की थी।

    न्याय मंत्रालय की एजेंसी हिज मजेस्टीज कोर्ट्स एंड ट्रिब्यूनल सर्विस (एचएमसीटीएस) ने सिंह को हुई किसी भी तरह की असुविधा के लिए माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोहराने से बचने के लिए चर्चा के वास्ते आमंत्रित किया।

    एचएमसीटीएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सिंह से उन्हें हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम सिंह को और सिख फेडरेशन को इस घटना पर चर्चा के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी नीतियां सही तरीके से लागू हो ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो।’

    Share:

    Ban vs Sri: मैच में खुलें आम उड़ीं खेल भावना की धज्जियां, श्रीलंकाई टीम हार झेलने के बाद 'हैंड शेक' से किया इनकार

    Tue Nov 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 का (world cup 2023)38वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium)में खेला गया। इस पूरे मैच के दौरान माहौल गरमाया (heated the atmosphere)रहा। पहली पारी में जहां बांग्लादेशी कप्तान शाकिब (bangladeshi captain shakib)अल हसन ने ‘टाइम आउट’ के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved