नई दिल्ली। रूस द्वारा यूक्रेन (Ukarain) पर किए गए हमले के बाद ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (America) द्वारा रूस (Russia) के खिलाफ लगाए गए कड़े प्रतिबंध और बहिष्कार अभियान का असर तब भारत में देखने को मिला जब दो दिवसीय दौरे पर भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने कल अहमदाबाद में रूसी हेलिकॉप्टर में बैठने से इनकार कर दिया और उनके लिए ताबड़तोड़ अमेरिकी हेलिकाप्टर बुलाया गया।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री गांधीनगर से वडोदरा स्थित जेसीबी प्लांट का दौरा करने जाने वाले थे। इस दौरान उनके लिए तैनात किया गया हेलिकाप्टर रूस निर्मित था। जब इसकी जानकारी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लगी तो उन्होंने रूसी हेलिकाप्टर में बैठने से इनकार कर दिया। बाद में उनकी यात्रा के लिए ताबड़तोड़ 30 सीटर अमेरिका निर्मित चिनूक हेलिकॉप्टर मंगवाया गया। तब कहीं जाकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री की वडोदरा यात्रा हो सकी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved