• img-fluid

    ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा

  • October 20, 2022

    लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने घोषणा की कि मैं कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) के नेता का पद छोड़ रही हूं. ट्रस ने कहा कि नए प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव नेता (Prime Minister and Conservative Leader) का चुनाव अगले सप्ताह होगा. वहीं ब्रिटेन के विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर (Opposition Labor leader Keir Starmer) ने अब आम चुनाव की मांग की है. इससे पहले उनकी सरकार से एक वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफे और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना के घटनाक्रम के बाद ट्रस के पद पर बने रहने को लेकर संशय पैदा हो गया था.

    पिछले महीने सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने के कारण आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हो गया. इसके बाद ट्रस को वित्त मंत्री बदलने के अलावा अपनी कई नीतियों को भी उलटना पड़ा. साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान सत्तारूढ़ कन्जरवेटिव पार्टी में अनुशासनहीनता भी देखने को मिली. कंजरवेटिव पार्टी के कई नेताओं का कहना था कि ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगी. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद साइमन होरे ने कहा था कि सरकार अव्यवस्थित हो गई है.


    इससे पहले ट्रस ने बुधवार को खुद को ‘मैदान छोड़कर भागने वाले के बजाय एक यौद्धा’ करार दिया था. उन्होंने यह बयान तब जारी किया जब वह खराब आर्थिक योजना को लेकर अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना कर रही थीं. नव-नियुक्त वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने एक महीने से भी कम समय पहले बनी उनकी सरकार के टैक्स कटौती के पैकेज के फैसलों को पलट दिया था. इसके बाद ट्रस ने पहली बार संसद के पहले सत्र में भाग लिया. उन्होंने संसद से माफी मांगी और ब्रिटिश सरकार के प्रमुख के तौर पर अपने छोटे-से कार्यकाल के दौरान की गयी गलतियां स्वीकार कीं. ट्रस जब संसद में बोल रही थीं तो कुछ सांसदों ने चिल्लाकर कहा कि इस्तीफा दो.

    Share:

    इस दिग्गज अरबपति ने अडानी, अंबानी को पछाड़ा, हर दिन दान करता है 3 करोड़

    Thu Oct 20 , 2022
    नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े दानवीर अरबपतियों (biggest donor billionaires) की सूची में शिव नादर (shiv nadar) सबसे आगे हैं। एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के मुताबिक आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने 1,161 करोड़ रुपये वार्षिक दान (annual donation) दिए हैं। इस हिसाब से कह सकते हैं कि शिव नादर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved