img-fluid

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पहना गंदा सूट, दाग को लेकर उठे सवाल

December 14, 2021

लंदन। सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में सेलिब्रिटीज अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर सोशल साइट्स पर ट्रोल होने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) के साथ, जब उनके सूट पर लगे एक दाग को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल 12 दिसंबर की रात को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बीच कोविड-19 (Covid-19) के बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर देश को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान टेलीविजन पर उनके सूट पर लगे एक दाग ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
दरअसल 3 दिन पहले बोरिस जॉनसन( Boris Johnson) की पत्नी कैरी ने एक बेटी को जन्म दिया है और दोनों ने 3 रातें अस्पताल में गुजारी. देश को संबोधित करने से पहले प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन(PM Boris Johnson) पत्नी और बेटी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन पर ब्रिटेन को संबोधित किया.



दाग पर उठे सवाल, ट्रोल हो गए पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) इस दौरान बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) के कंधे पर सूट पर लगे एक दाग को लेकर मजाकिया अंदाज में सवाल उठाने लगे. कुछ लोगों ने कहा कि पीएम जॉनसन (PM Boris Johnson) की बेटी ने भी अपनी पहचान छोड़ दी है. क्या बेबी जॉनसन ने डकार ली और पापा जॉनसन के कंधों पर उसके निशान रह गए. इस तरह कई यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करके अपनी भावनाओं को जाहिर किया. दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की नवजात बच्ची ने पिता की गोद में लेकर डकार ली होगी और उनके सूट पर इसका दाग रह गया.
हालांकि ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर लगाए जा रहे कयास गलत हैं क्योंकि जब वे अस्पताल गए थे तो उन्होंने ग्रे कलर का सूट और जींस पहनी थी. लेकिन जब वे टेलीविजन पर देशवासियों को संबोधित करने आए थे तो उन्होंने अलग कलर का सूट पहना था. खैर, सच जो भी हो लेकिन सूट पर लगे उस दाग की वजह से ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

Share:

वाराणसी में PM Modi का दूसरा दिन, BJP के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, जाएंगे महामंदिर धाम

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दो दिवसीय वाराणसी यात्रा (Varanasi Visit) के दूसरे दिन मंगलवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री आज सुबह 9 बजे कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग (Conclave with BJP CMs) बैठक करेंगे। इस बैठक में 9 उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। इसे साल 2022 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved