लंदन। सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में सेलिब्रिटीज अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर सोशल साइट्स पर ट्रोल होने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) के साथ, जब उनके सूट पर लगे एक दाग को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल 12 दिसंबर की रात को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बीच कोविड-19 (Covid-19) के बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर देश को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान टेलीविजन पर उनके सूट पर लगे एक दाग ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
दरअसल 3 दिन पहले बोरिस जॉनसन( Boris Johnson) की पत्नी कैरी ने एक बेटी को जन्म दिया है और दोनों ने 3 रातें अस्पताल में गुजारी. देश को संबोधित करने से पहले प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन(PM Boris Johnson) पत्नी और बेटी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन पर ब्रिटेन को संबोधित किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved