गांधीनगर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) भारत दौरे पर हैं, गुरुवार को बोरिस जॉनसन अहमदाबाद पहुंचे, जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel) ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम के लिए जब जॉनसन निकले तो सड़क के दोनों तरफ लोक कलाकार उनके स्वागत के लिए मौजूद थे।
जॉनसन ने अपनी कार का शीशा नीचे कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा भी चलाया। आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन आज निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, साथ ही कारोबारियों से बात भी करेंगे. कल दिल्ली में पीएम मोदी से भी मुलाकात तय है।
वीडियो देखें…
एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम के लिए जब #जॉनसन निकले तो सड़क के दोनों तरफ लोक कलाकार उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। जॉनसन ने अपनी कार का शीशा नीचे कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। #साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा भी चलाया।#BorisJohnson #Charkha #MahatmaGandhi #Sabarmati #MahatmaGandhi pic.twitter.com/tTV2Ds1gQk
— Agniban (@DAgniban) April 21, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved