• img-fluid

    बेंगलुरु की सड़कों पर किताबें खरीदती दिखीं ब्रिटिश PM की पत्नी अक्षता मूर्ति

  • February 27, 2024

    बेंगलुरु। इंफोसिस के संस्थापकों में से एक नारायण मूर्ति और उनका पूरा परिवार अपनी सादगी के लिए जाना जाता है। इस बात की झलक हाल ही में तब मिली, जब नारायणमूर्ति और उनका पत्नी सुधा मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) बेंगलुरु (Bengaluru) की सड़कों पर आम लोगों की तरह किताबें खरीदते (buying books) नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग मूर्ति परिवार की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम (British PM) हैं। इसके बावजूद अक्षता मूर्ति जब भी भारत में होती हैं तो आम लोगों की तरह, बिना किसी सुरक्षा और अन्य तामझाम के अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु में घूमते देखी जाती हैं।


    एक सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षता मूर्ति उनकी दोनों बेटियां, पिता नारायणमूर्ति और मां सुधा मूर्ति पैदल बेंगलुरु के राघवेंद्र मठ इलाके में सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इस दौरान अक्षता मूर्ति ने सड़क किनारे लगे एक स्टॉल से कुछ किताबें भी देखीं। यूजर ने अक्षता मूर्ति और उनके परिवार की सादगी की जमकर तारीफ की। अन्य यूजर्स भी परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि ये वीडियो कब का है।

    बीते दिनों अक्षता मूर्ति और उनके पिता नारायणमूर्ति बेंगलुरु के एक आइसक्रीम पार्लर में भी आम लोगों की तरह आइसक्रीम खाते नजर आए थे। जिस सादगी के साथ दोनों बाप-बेटी आइसक्रीम का लुत्फ ले रहे थे, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था और लोगों ने उनकी सादगी की तारीफ की थी।

    Share:

    नवजोत सिद्धू के BJP में जाने की अटकलों पर बोले CM मान, 'वो जिस पार्टी में शामिल होते हैं 'बोझ' बन जाते हैं'

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ‘बेकार दलबदलू’ बताया जो जिस भी पार्टी में शामिल होते हैं उसके लिए ‘बोझ’ बन जाते हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved