बेंगलुरु। इंफोसिस के संस्थापकों में से एक नारायण मूर्ति और उनका पूरा परिवार अपनी सादगी के लिए जाना जाता है। इस बात की झलक हाल ही में तब मिली, जब नारायणमूर्ति और उनका पत्नी सुधा मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) बेंगलुरु (Bengaluru) की सड़कों पर आम लोगों की तरह किताबें खरीदते (buying books) नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग मूर्ति परिवार की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम (British PM) हैं। इसके बावजूद अक्षता मूर्ति जब भी भारत में होती हैं तो आम लोगों की तरह, बिना किसी सुरक्षा और अन्य तामझाम के अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु में घूमते देखी जाती हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षता मूर्ति उनकी दोनों बेटियां, पिता नारायणमूर्ति और मां सुधा मूर्ति पैदल बेंगलुरु के राघवेंद्र मठ इलाके में सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इस दौरान अक्षता मूर्ति ने सड़क किनारे लगे एक स्टॉल से कुछ किताबें भी देखीं। यूजर ने अक्षता मूर्ति और उनके परिवार की सादगी की जमकर तारीफ की। अन्य यूजर्स भी परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि ये वीडियो कब का है।
UK PM Rishi Sunak’s wife and kids spotted at Raghavendra Mutt in Bengaluru, accompanied by Infosys Founder Narayanamurthy. Their simplicity shines through, with no security in sight. pic.twitter.com/WxIAvHh40w
— M.R. Guru Prasad (@GuruPra18160849) February 26, 2024
बीते दिनों अक्षता मूर्ति और उनके पिता नारायणमूर्ति बेंगलुरु के एक आइसक्रीम पार्लर में भी आम लोगों की तरह आइसक्रीम खाते नजर आए थे। जिस सादगी के साथ दोनों बाप-बेटी आइसक्रीम का लुत्फ ले रहे थे, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था और लोगों ने उनकी सादगी की तारीफ की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved