img-fluid

अचानक अपना भाषण भूले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, निकालने लगे अजीब-अजीब सी आवाजें

November 25, 2021

लंदन। नेता जब किसी मंच पर भाषण देना शुरू करते हैं तो कई बार ऐसा हो जाता है कि वो अपना भाषण भूल जाते हैं या उनके Notes खो जाते हैं. बीते 22 नवंबर ठीक ऐसा ही हुआ जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(British Prime Minister Boris Johnson) एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, जहां इस बात पर चर्चा हो रही थी कि ब्रिटेन (Britain) को ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रेंडली(eco friendly) कैसे बनाया जाए. शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक था और बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपने भाषण की शुरुआत जोरदार अंदाज में की. फिर सब कुछ बदल गया और इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) की तुलना पेट्रोल और डीजल गाड़ियों(petrol and diesel vehicles) से करते हुए वो अजीब-अजीब सी आवाजें निकालने लगे. इसके बाद उन्होंने अपनी नीतियों पर बात करना शुरू किया और इस बीच उनके भाषण के Notes खो गए.



जब बहुत देर तक उन्हें अपने Notes नहीं मिले तो उन्होंने किसी तरह से अपना भाषण खत्म किया लेकिन उससे पहले वो अचानक बच्चों के एक थीम पार्क Pepa Pig World की बात करने लगे जहां वो एक दिन पहले ही अपनी पत्नी और अपने एक साल के बेटे Wilfred के साथ गए थे. इस दौरान वो खुद बच्चों के कई झूलों पर बैठे और उन्होंने अपने बेटे के साथ एक मिनी कार यानी खिलौना गाड़ी भी चलाई. Pepa Pig एक मशहूर Cartoon Character है जो पूरी दुनिया में बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
इस थीम पार्क का अपने भाषण में जिक्र करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें Pepa Pig World जैसी जगह बहुत पसंद है. कुछ लोग कह रहे हैं कि बोरिस जॉनसन ने ये सारी बातें मजाक में कही थीं. लेकिन बहुत सारे लोग मानते हैं कि जॉनसन एक नेता के तौर पर अपना रास्ता भटक चुके हैं और वो प्रधानमंत्री के तौर पर देश चलाने के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं हैं.
वैसे बोरिस जॉनसन अगले कुछ दिनों में भारत यात्रा पर आने वाले हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि अपनी भारत यात्रा के दौरान बोरिस जॉनसन कैसा व्यवहार करते हैं.

Share:

Indore Airport पर महिला के पर्स में निकला कारतूस, मचा हड़कंप

Thu Nov 25 , 2021
इंदौर। आपने ज्‍यादातर एयरपोर्ट (Airport)से महिलाओं को जांच के दौरान अपने पर्स में आभूषण या अन्‍य कीमती सामान छिपाते हुए जब्‍त करते हुए सुना होगा, लेकिन इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर बुधवार सुबह उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब एक महिला के पर्स से दो जिंदा कारतूस मिले। एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved