लंदन । ब्रिटेन (British) के वरिष्ठ मेडिकल प्रमुखों में शामिल एक विशेषज्ञ ने संकेत दिया है कि देश में कोविड-19 (corona vaccine) का टीका इस्तेमाल के लिए नए साल की शुरुआत में तैयार होने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के उप प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर सरकार के सलाहकारों में शामिल जोनाथन वान टाम ने सांसदों को बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाया जा रहा टीका दिसंबर में क्रिसमस के बाद इस्तेमाल के लिए तैयार हो सकता है।
वान टाम ने कहा कि यह कतई अवास्तविक बात नहीं है कि हम क्रिसमस के तत्काल बाद टीका इस्तेमाल के लिए तैयार हैं। इससे अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों और उनकी मौत की संख्या पर काफी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार से लेकर सभी लोग एस्ट्राजेनेका के तीसरे चरण के परिणाम को लेकर बहुत आशावान हैं। उन्हें इसके परिणाम इस महीने या अगले महीने के अंत तक आ जाने की उम्मीद है।
बतादें कि वान टाम का बयान ऐसे समय में आया है, जब ब्रिटेन सरकार ने नया कानून पेश करते हुए कोविड-19 के संभावित टीके को लगाने के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को अनुमति दी गई है । स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने बताया कि नए कदम संभावित टीके तक लोगों की पहुंच बढ़ाने में मदद करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved