img-fluid

वैक्सीन लेने भारत आए ब्रिटिश अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, ब्रिटेन बोला यह भारतीय वैरियंट

April 26, 2021

लंदन। ब्रिटेन(Britain) के लिए भारत(India) से वैक्सीन(Vaccine) खरीदने की व्यवस्था पिछले महीने करने आए एक ब्रिटिश अधिकारी(British officer) को अपने देश लौटने पर कोरोना से संक्रमित(Corona Positive) पाया गया। अब वहां चर्चा इस बात की है कि वह अधिकारी ब्रिटेन में कोरोना का कथित भारतीय वैरियंट (Indian variant) लेकर आया है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट में सहायक डेविड क्वैरी (55) को यात्रा से पूर्व कराए गए टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था, लेकिन जब वह एक हफ्ते बाद भारत(India) से वापस ब्रिटेन लौटे तो नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने फ्लाइट में उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया।



बोरिस जॉनसन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सलाहकार और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्वैरी जब मार्च में भारत दौरे पर आए थे, तो वह पीएम जॉनसन की अप्रैल में प्रस्तावित यात्रा से पहले की तैयारी थी। हालांकि, पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री जॉनसन की भारत यात्रा यहां एकाएक कोरोना का संक्रमण अत्यधिक बढ़ जाने की वजह से रद कर दी गई। इस पर ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान क्वैरी ने सभी प्रक्रियाओं का नियमानुसार पालन किया था। क्वैरी के साथ उनके सहयोगी लॉर्ड एडवर्ड उडनी लिस्टर भी भारत आए थे, ताकि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन की लाखों खुराक को भारत से हासिल किया जा सके। यह वैक्सीन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है।
क्वैरी के कोरोना संक्रमित होने के बाद से भारत का नाम एक अप्रैल से रेड लिस्ट में डाल दिया गया है। इस सूची में भारत समेत 40 देशों के नाम हैं, जहां यात्रा करने पर प्रतिबंध है या फिर सख्ती बरती गई है। साथ ही स्थानीय ब्रिटिश नागरिकों के वहां से लौटने और उन्हें दस दिनों तक किसी होटल में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने अप्रैल मध्य तक भारतीय वैरियंट बी.1.617 के 132 मामलों को ट्रैक किया है। इस वैरियंट की जांच अभी भी जारी है। इस बीच, लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को सोशल मीडिया में अपील की कि कोविड की दूसरी लहर के चलते भारत में ऑक्सीजन और चिकित्सकीय सामग्रियों की मांग बढ़ती जा रही है।

Share:

दुनिया में कोरोना से 30 लाख से अधिक की मौतें

Mon Apr 26 , 2021
वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के तेवर ढीले नहीं हुए हैं। मौत का आंकड़ा तीस लाख के पार (Death number crosses three million) हो गया है। जापान (Japan) के दो और राज्यों में भी इमरजेंसी(Emergency) की घोषणा कर दी है। महामारी(Pandemic) पर नियंत्रण(Control) न होने पर टोक्यो-ओसाका के बाद अब क्योटो और ह्योगो में भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved