img-fluid

नए साल पर ब्रिटिश अखबार ने की भविष्यवाणी, 2024 में BJP लगाएगी हैट्रिक

January 01, 2024

नई दिल्ली: चुनावी साल 2024 शुरू होते ही एक ब्रिटिश अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी कर दी है. यूके स्थित अखबार द गार्जियन (THE GUARDIAN) में प्रकाशित एक कॉलम के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए लगातार तीसरा कार्यकाल ‘लगभग अपरिहार्य’ प्रतीत होता है.

लेखिका हन्ना एलिस-पीटरसन ने अपने कॉलम में कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत की हैट-ट्रिक के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबर्दस्त लोकप्रियता और अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन जैसे भावनात्मक मुद्दों ने केंद्र में भाजपा के लिए लगातार तीसरा कार्यकाल मिलना ‘लगभग अपरिहार्य’ बना दिया है.

लेख के अनुसार, भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच एक तरह की सहमति है कि पीएम मोदी और भाजपा की जीत होनी तय है. पीटरसन के कॉलम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र किया गया है.

कॉलम में आगे कहा गया है कि ‘2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर, देश की भावना भाजपा की ओर झुका हुआ है. मुख्य विपक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस महीने तेलंगाना में राज्य चुनाव जीता, लेकिन कुल मिलाकर केवल तीन राज्यों में सत्ता में है और इसे अंदरूनी कलह से भरा हुआ माना जा रहा है.’


लेख में कहा गया है कि तीन राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी खुद यह भविष्यवाणी करने से पीछे नहीं हटे कि इस हैट-ट्रिक ने 2024 में जीत की गारंटी दे दी है. लेख में आगे कहा गया है कि ‘एक राजनीतिक रूप से ताकतवर शख्स के रूप में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, भाजपा का हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडा लगातार देश के विशाल हिंदू बहुसंख्यकों को आकर्षित कर रहा है. विशेष रूप से उत्तर के हिंदी भाषी क्षेत्र में.’

पीटरसन ने अपने कॉलम में आगे लिखा ‘प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और उनकी मजबूत नेता की छवि के साथ ही भाजपा के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे से बड़ी संख्या में हिंदू वोटर प्रभावित हैं, खासकर उत्तर भारत की हिंदी बेल्ट में भाजपा खास तौर पर मतदाताओं को लुभा रही है. साल 2014 के बाद से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर देश का जनमत बड़े पैमाने पर भाजपा की तरफ झुका है.’ लेख में लिखा गया है कि ‘भारत के दक्षिण और पूर्व के हिस्से में विपक्षी पार्टियां भाजपा के मुकाबले मजबूत हैं लेकिन राष्ट्रीय तौर पर विपक्ष बिखरा हुआ और कमजोर नजर आ रहा है.’

Share:

लालू-राबड़ी आवास के बाहर लगे इस पोस्टर से मचा बवाल! RJD ने शुरू की नयी सियासत

Mon Jan 1 , 2024
पटना: लालू-राबड़ी के बाहर राजद के लगे पोस्टर ने बिहार की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है. एक तरफ जहां बीजेपी राममंदिर निर्माण को लेकर कार्यक्रम कर रही है. वहीं राजद ने पोस्टर के जरिए मंदिर को गुलामी मानसिक का मार्ग बताकर नई सियासत शुरु कर दी है. अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved