img-fluid

ब्रिटिश संगीतकार मैक्सी जैज का 65 वर्ष की आयु में निधन

December 25, 2022
वाशिंगटन। ब्रिटिश संगीतकार (british musician) और डांस ग्रुप ( british band) फेथलेस के प्रमुख गायक मैक्सी जैज का शुक्रवार रात 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया । ब्रिटिश बैंड फेथलेस (British band Faithless) ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर मैक्सी जैज के निधन की जानकारी दी।


फेथलेस ने ट्वीट में कहा कि हमें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मैक्सी जैज की नींद में ही मौत हो गई। वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमारी जिंदगी को कई मायनों में बदल दिया। मैक्सी जैज ने हमारे संगीत को सही अर्थ और संदेश दिया। उनके साथ काम करना सच्ची खुशी थी। वह शानदार गीतकार, डीजे, बौद्ध, शानदार मंच वक्ता और प्रतिभाशाली थे। प्रिय मैक्स को श्रद्धांजलि।ब्रिटिश बैंड ने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कई ट्वीट किए। फेथलेस ने लिखा कि सालों से आपने हमें जो प्यार दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद। कृपया एक-दूसरे का ख्याल रखें, जैसा कि मैक्स हमेशा कहता था। (हि.स.)

Share:

25 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Sun Dec 25 , 2022
1. AIUDF विधायक का बड़ा बयान, कहा- PFI से ज्यादा खतरनाक है RSS, सरकार बनी तो करेंगे कार्रवाई एआईयूडीएफ असम (AIUDF Assam) में सरकार बनाती है तो वह इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। एआईयूडीएफ विधायक ने यह भी कहा कि अदालत (court) तय करेगी कि गिरफ्तार किए गए 53 लोग जिहादी गतिविधियों में शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved