img-fluid

ब्रिटिश सांसदों को एयरपोर्ट पर ही किया डिटेन, इजरायल में नहीं मिली एंट्री, भड़का ब्रिटेन

  • April 06, 2025

    लंदन. इजरायल (Israel) में ब्रिटेन (Britain) की दो सांसदों (MPs) को हिरासत में ले लिया गया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी (David Lammy) ने शनिवार को कहा कि इजरायल द्वारा दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेना और उन्हें देश में प्रवेश से रोकना ‘अस्वीकार्य’ है और ‘गंभीर चिंता का विषय’ है.

    ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्ताधारी लेबर पार्टी की सांसद युआन यांग और अब्तिसम मोहम्मद लंदन से इजरायल के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें इजरायली अधिकारियों ने प्रवेश से रोक दिया और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया.


    ‘अस्वीकार्य और चिंताजनक’
    एक आधिकारिक बयान में लैमी ने कहा, ‘यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और गहरी चिंता का विषय है कि इजरायली अधिकारियों ने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लिया और प्रवेश से इनकार किया.’

    उन्होंने कहा, ‘मैंने इजरायली सरकार में अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. हम दोनों सांसदों से संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव समर्थन दे रहे हैं.’

    सीजफायर टूटने के बाद मिलिट्री ऑपरेशन तेज
    लैमी ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार का प्राथमिक लक्ष्य संघर्षविराम की बहाली, बंधकों की रिहाई और गाजा में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए वार्ता को आगे बढ़ाना है. गौरतलब है कि पिछले महीने एक अस्थायी युद्धविराम के टूटने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में सैन्य अभियान फिर से तेज कर दिया है. इजरायल का कहना है कि वह क्षेत्र पर नियंत्रण बढ़ा रहा है ताकि हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जा सके.

    अब तक 50 हजार से अधिक मौतें
    हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल द्वारा बमबारी फिर से शुरू करने के बाद से अब तक 1,249 लोग मारे जा चुके हैं. युद्ध की शुरुआत से अब तक कुल मृतकों की संख्या 50,609 तक पहुंच चुकी है. यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें इजरायली आंकड़ों के अनुसार 1,218 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश नागरिक थे.

    Share:

    आज BJP का 46वां स्थापना दिवस… ध्वजारोहण से लेकर हैशटैग तक, 7 दिन चलेंगे ये कार्यक्रम

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज ( 06 अप्रेल) को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, देश भर में हर बीजेपी कार्यालय में आयोजन हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved