डेस्क: ब्रिटेन (Britain) के सांसदों ने मंगलवार (3 दिसंबर) को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय (Hindu Community) पर हो रहे हमलों और धार्मिक नेताओं (Religious Leaders) की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर चिंता जताई. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इस हिंसा को हिंदू समुदाय के खिलाफ जातीय सफाई की कोशिश करार दिया. उनका कहना था कि शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं.
हाउस ऑफ कॉमन्स में एक बहस के दौरान ब्लैकमैन ने कहा, “इस समय बांग्लादेश में हिंदू समुदाय अपनी जलती हुई मकानों, लुटे हुए व्यापारों और गिरफ्तार धार्मिक नेताओं को लेकर जूझ रहा है. हाल ही में दो पुजारियों को गिरफ्तार किया गया और 63 संतों को बांग्लादेश में प्रवेश करने से रोक दिया गया.” उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए यह भी कहा कि ये हिंदू समुदाय के खिलाफ जातीय सफाई की एक साजिश हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved