img-fluid

ब्रिटिश मंत्री ने की चैटजीपीटी की वकालत, कहा- बच्चों को होमवर्क में मदद के लिए उपयोग की अनुमति मिले

January 13, 2025

लंदन। ब्रिटेन तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और चैटजीपीटी को अपना रहा है। ब्रिटेन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री पीटर काइल ने कहा कि बच्चों को होमवर्क में मदद करने के लिए चैटजीपीटी के उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए। ब्रिटेन एआई के भविष्य को लेकर रूपरेखा तय कर रहा है।


एक इंटरव्यू में यूके के मंत्री काइल ने कहा कि अगर सही तरीके और सही निगरानी में चैटजीपीटी का उपयोग किया जाता है तो इसे बच्चों के होमवर्क में मदद करने की अनुमति देने से कोई हर्ज नहीं है। चैटजीपीटी और एआई जिस तकनीकी भाषा का उपयोग कर रही है, वह पहले से ही अर्थव्यवस्था में इस्तेमाल हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे कैलकुलेटर के बारे में बातचीत याद है। हमें यह तय करना होगा कि बच्चे और युवा इस तकनीक का उपयोग सीखें और इसे सीखने के विकास में शामिल करें।

उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी का उपयोग बच्चों के दिमाग की गति को तेज कर सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे असाधारण प्रतिभा वाले होते हैं। चैटजीपीटी और एआई का प्रयोग करके उनमें ऊर्जा का संचार किया जा सकता है। उन्हें जो अन्य जगहों पर नहीं मिल रहा है, वह यहां मिल सकता है।

Share:

ब्रिटेन में शेख हसीना की भतीजी को लेकर गर्माया विवाद, मंत्री पद से हटाने की मांग; जानें पूरा मामला

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्‍ली । ब्रिटेन में श्रम मंत्री(Labour Minister in Britain) और बांग्लादेश (Bangladesh)की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना(Former Prime Minister Sheikh Hasina) की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक (Niece Tulip Siddiq)को लेकर सियासत तेज हो गई है। खबर है कि ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर पर सिद्दीक को हटाने का दबाव डाला जा रहा है। दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved