नई दिल्ली (New Delhi)। ब्रिटिश कार निर्माता लोटस (Lotus) ने भारतीय कार बाजार में आधारिक रूप से कारें बेचना शुरू कर दिया है. कंपनी ने 9 नवंबर को भारत में अपनी शुरुआत 2.55 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक कार Eletre SUV को उतार कर की है. लोटस एलेट्रे देश में उपलब्ध सबसे पॉवरफुल और महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है. कंपनी ने अपना पहला शोरूम दिल्ली में खोला है. ये ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी हाइपर एसयूवी तीन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एलेट्रे, एलेट्रे एस, और एलेट्रे आर मॉडल शामिल हैं. मॉडल को ब्रांड के आधिकारिक बिक्री भागीदार, एक्सक्लूसिव मोटर्स, नई दिल्ली के माध्यम से देश भर में बेचा जाएगा.
लोटस एलेट्रे के एक्सटीरियर की बात करें तो, बाहर की तरफ इसका डिजाइन बहुत आक्रामक है. इसमें चौड़े फ्रंट प्रोफाइल पर चिकने और तीर के आकार के डीआरएल हैं. कार के सामने एक्टिव ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है. इसमें काले रंग की छत, चंकी ब्लैक-आउट व्हील और 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसमें ग्राहक 20 और 23 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं.
बैटरी और रेंज
लोटस एलेट्रे में कंपनी ने 112kWh स्टैंडर्ड बैटरी पैक यूनिट का इस्तेमाल किया है. Eletre और Eletre S एक डुअल मोटर सेटअप से लैस हैं जो 600bhp और 710Nm टॉर्क पैदा करते हुए फुल चार्ज पर 600 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं. दूसरी ओर, अधिक शक्तिशाली एलेट्रे आर को डुअल-मोटर सेटअप और दो-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो 900bhp से अधिक के पावर आउटपुट और 985Nm टॉर्क के साथ 490 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved