img-fluid

ब्रिटिश-इंडियन सिंगर Manj Music ने लांच किया ‘कंगना’

October 03, 2021

जयपुर । ब्रिटिश-इंडियन सिंगर,  (British-Indian Singer,) आरडीबी के लीड गायक और बॉलीवुड संगीत निर्देशक, मांज म्यूजिक (Manj Music) ने भारतीय व्यवसायी अश्विन संचेती (Indian businessman Ashwin Sancheti) के साथ इंटरनेशनल रिकॉर्ड लेबल ‘म्यूज़िक वन ग्लोबल’ को लांच किया है। मांज म्यूजिक अक्षय कुमार के साथ अपनी सहभागिता और ‘गो पागल’, ‘लाल घागरा’ और ‘स्वैग मेरा देसी’ जैसे फूट टेपिंग नम्बर्स के लिए जाने जाते है। लेबल का लांच मांज द्वारा लिखित और निर्देशित पहले सिंगल के रिलीज के साथ पेश किया गया है, जिसमें उन्होंने और एक कनाडाई-पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह ने मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया है। गाने को ज्यादातर दुबई के हिस्सों में शूट किया गया है लेकिन कुछ हिस्सों की शूटिंग लाहौर में हुई है। इस गाने को मांज म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। यह गाना मांज के प्रशंसकों और पंजाबी हिप-हॉप संगीतप्रेमियों के लिए बनाया गया है।



गीत और लेबल पर टिप्पणी करते हुए मांज म्यूजिक ने कहा, “यह सिंगल जनता के लिए बनाया गया एक व्यावसायिक गीत है। निश्चित रूप से हर कोई इसे पसंद करेगा, इसे गाना और इसकी बीट्स पर नाचना चाहेगा। भाषा, भौगोलिक, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि आदि की बाधाओं से परे, हम चाहते हैं कि लोग संगीत की यूनिवर्सल भाषा के माध्यम से संवाद करें और साथ ही संगीतकारों को एक मंच पर लाने में मदद करे। कनाडाई-पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह ने कहा कि गाना बहुत अच्छा है और मुझे पूरा यकीन है कि यह दुनियाभर में बहुत हिट होने वाला है। एजेंसी

Share:

Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन हिरासत में, NCB कर रही है पूछताछ

Sun Oct 3 , 2021
मुंबई। ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau-NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज (cruise) पर छापेमारी कर कम से कम 13 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के बेटे को भी पकड़ा गया है। एजेंसी को इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved