img-fluid

ब्रिटिश सरकार को चीन से पीपीई किट की खरीद में 10 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

December 12, 2022

लंदन । महामारी के दौरान दुनियाभर के देशों ने कोविड (covid) से बचाव के लिए मास्क, पीपीई किट, दस्ताने (Mask, PPE Kit, Gloves) और एप्रन जैसे चिकित्सीय साजोसामान खरीदने के लिए अरबों के ऑर्डर दे डाले। इस कड़ी में ब्रिटिश सरकार (british government) को भी पीपीई किट खरीदने के सौदे में अरबों का नुकसान उठाना पड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार को चीन से पीपीई किट की खरीद में ही 10 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा, करीब 26 करोड़ रुपये में खरीदे गए 37 लाख प्लास्टिक के एप्रन और 6.44 करोड़ मास्क को एक ऑनलाइन नीलामी में मात्र 50 हजार रुपये में बेचा गया।


चीन से माल ही नहीं आया
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन की सरकार ने पीपीई किट का सौदा तो कर लिया था, लेकिन दो हजार से ज्यादा किट चीन से आई ही नहीं। इसका एक कारण ये भी था कि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी। इस पूरे मामले में ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने पीपीई किट के कारण करीब 10.1 अरब डॉलर के नुकसान होने की सूचना दी है। हालांकि, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रकम और भी ज्यादा हो सकती है।

70 लाख वैक्सीन बर्बाद
हाउस ऑफ कॉमन्स कमेटी ऑफ पब्लिक अकाउंट्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में इस साल जुलाई तक करीब 70 लाख कोरोना से बचाव के टीके बर्बाद हुए है। वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैड के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग कहा कि जुलाई तक टीकों की करीब 946,525 खुराक नष्ट की गई है।

भंडारण पर भी खर्च
नीलामी करने वाली ब्रिटिश कंपनी रामको ने खुलासा नहीं किया कि पीपीई किट की वास्तविक कीमत कितनी थी। इनकी नीलामी इसलिए जरूरी थी क्योंकि किट को स्टोर में रखने के लिए भी ब्रिटिश सरकार को चीन को भारी रकम का भुगतान करना पड़ रहा था। पिछले साल, ब्रिटेन ने चीन में पीपीई के भंडारण पर करीब डेढ़ अरब खर्च किए थे।

Share:

मालदीव में नारियल पानी लिए नजर आई Janhvi Kapoor, ग्लैमरस तस्वीरें हुई वायरल

Mon Dec 12 , 2022
बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों मालदीव में वेकेशन पर हैं। जान्हवी ने रविवार को अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नीले रंग की ब्रालेट टॉप (bralette top) और डेनिम मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं।   […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved