• img-fluid

    ‘कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन, वह फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही’ मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ का बड़ा हमला

  • October 11, 2023

    भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अब भी अंग्रेजों के वंशाणु (जीन) लेकर चल रही है और ”फूट डालो और राज करो” की नीति लागू कर रही है। शर्मा कल शहडोल जिले के ब्यौहारी में दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासियों को “वनवासी” कहते थे, लेकिन उन्होंने (गांधी) प्रधानमंत्री को “आदिवासी’’ शब्द का उपयोग करने के लिए मजबूर किया है।

    राहुल गांधी ने ‘वनवासी’ शब्द के इस्तेमाल के पीछे की ‘मंशा’ पर सवाल उठाया था। इसका जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि वनवासी आदिवासियों से अलग हैं। उन्होंने कहा कि वनवासी बाहरी हैं।” प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन हैं। वे फूट डालो और शासन करो में विश्वास करते हैं। वह (गांधी) कम से कम आदिवासी प्रतीकों, उन लोगों का नाम ले सकते थे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया।” उन्होंने कहा, “आजादी के इतने सालों के बाद आखिरकार तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया।”


    “अंग्रेजों के इस जीन को खत्म कर देगी जनता”
    प्रदेश BJP अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को अधिसूचित किया था, जिसका उद्देश्य आदिवासियों को सशक्त बनाना था। उसी क्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान जहां राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस केवल लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस से अंग्रेजों के इस जीन को खत्म कर देगी।”

    “आपकी मानसिकता में अंग्रेजों की विचारधारा”
    वहीं इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता सुमेर सिंह सोलंकी, जो एक आदिवासी भी हैं, ने कहा, “राहुल गांधी आदिवासी, जनजाति या वनवासी जैसे शब्दों में अंतर करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अंग्रेजों की विचारधारा आपकी मानसिकता में है और आप अपनी पार्टी (कांग्रेस) के चरित्र के अनुरूप आदिवासियों को भ्रमित कर उनमें फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।’’

    Share:

    15 लाख के दहेज के लिए दी बच्चे को बेचने की धमकी मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया | Threatened to sell child for dowry of Rs 15 lakh, magistrate issues arrest warrant

    Wed Oct 11 , 2023
     
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved