आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कार पेश हो रही है । अब ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार (Indian market) में कदम रखने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी (McLaren) भारत में अपनी शुरुआत अगले सप्ताह कर सकती है। सुपरकार निर्माता मैकलेरन एक डीलरशिप के जरिए भारतीय बाजार में अपने कदम रखेगी। जिसकी लोकेशन मुंबई बताई जा रही है।
मैकलारेन हम भारतीयों के लिए कोई अजनबी नाम नहीं है, पहली McLaren रोड कार को F1,1992 में देखा गया था। हालांकि McLaren Automotive ब्रांड ने रोड कार बनाना 2010 में शुरू किया और इसकी पहली कार MP4-12C थी। वर्तमान में मैकलारेन मॉडल रेंज को जीटी, स्पोर्ट्स सीरीज़, सुपर सीरीज़ और अल्टीमेट सीरीज़ में पेश किया जाता है। हालांकि मैकलारेन ने पुष्टि की है कि स्पोर्ट्स सीरीज़ रेंज को बंद कर दिया गया है।
बैंगलोर के रंजीत सुंदरमूर्ति उर्फ आरएसएम ने भारत की पहली मैकलारेन कार को कारनेट स्कीम के जरिए खरीदी थी। हालांकि उन्हें आयात की गई कारों की योजना के आधार पर भारत में इस कार को एक निश्चित अवधि के लिए चलाने की अनुमति दी गई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मैकलारेन के भारतीय बाजार में प्रवेश की पुष्टि ब्रांड की वेबसाइट पर हो गई है।
कंपनी की वेबसाइट के कॉन्फ़िगरेशन सेक्शन में भारत को कई देशों के साथ लिस्ट किया गया है। जिसमें इस बात की भी पुष्टि हो जाती है, कि मैकलेरन 765LT भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की जाएगी। यानी अभी भारतीय बाजार के लिए मैकलारेन 720एस, 720एस स्पाइडर और आर्टुरो को लॉन्च किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved