img-fluid

ड्रग्स केस में नवाब मलिक के दामाद सहित ब्रिटिश नागरिक करण भी आरोपी, जाने पूरा माजरा

October 31, 2021

मुंबई । मुंबई ड्रग्स केस (mumbai drugs case) में एनसीबी (NCB) की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. ये सवाल भी एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) उठा रहे हैं. जब से एनसीबी ने ड्रग्स मामले में नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) को गिरफ्तार किया था, मंत्री का एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमला जारी है. अब जिस मामले में नवाब मलिक के दामाद फंसे हैं, उसी मामले में एक ब्रिटिश नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया था. नाम था करण सजनानी.

कौन से केस में फंसे हैं नवाब मलिक के दामाद?
इस साल जनवरी में एनसीबी को करण के घर पर 200 किलो marijuana मिला था. आरोप था कि वो अमेरिका से इसे इंपोर्ट कर रहा था. इसी केस की एक डील में बाद में नवाब मलिक के दामाद भी फंस गए थे. अब खुद करण सजनानी ने अपने तमाम आरोपों पर सफाई पेश की है. उन्होंने इस केस में आजतक/ इंडिया टुडे को अपना स्टैंड विस्तार से बताया है.


करण ने साफ कर दिया है कि वे हर्बल सिगरेट बनाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे घर से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे. वो हर्बल सिगरेट थीं. वैसे भी जब आपके घर में माता-पिता रहते हों, आप क्यों कभी 200 किलो marijuana रखोगे. अभी तक जांच एजेंसी ने भी सिर्फ 2 किलो marijuana जब्त किया है.

वहीं समीर खान को अपना दोस्त बताते हुए करण ने कहा है कि वे उनसे हर्बल सिगरेट लिया करता था. करण ने दलील दी है कि अगर समीर उनके साथ ड्रग्स केस में करोड़ों की डील में पार्टनर था, तो फिर उन्हें उसकी तरफ से सिर्फ 20,000 रुपये क्यों मिलते.

आरोपी करण ने क्या बताया?
करण मानते हैं कि इस पूरे केस को लेकर जांच एजेंसी को कुछ गलतफहमी हुई है. वे खुद को इस केस में बतौर एक पीड़ित देखते हैं. वे तर्क दे रहे हैं कि इस पूरे मामले में उनकी लैब रिपोर्ट जल्दी आनी चाहिए थी. अब करण इतना सबकुछ तो जरूर कह रहे हैं लेकिन एनसीबी को अपना दुश्मन नहीं मान रहे. उनके मुताबिक एनसीबी ने अच्छा काम किया है, वो एक अच्छी एजेंसी है. लेकिन हमारे मामले में समझने में कोई चूक हुई है.

बातचीत के दौरान करण ने जिक्र किया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. लेकिन असल में वे एक्टर को कभी जानते ही नहीं थे. उन्हें सुशांत के बारे में जानकारी भी उनकी मौत के बाद मिली थी.

Share:

खंडवा में बढ़े मतदान से भाजपा और कांग्रेस दोनों सकते में

Sun Oct 31 , 2021
बढ़े हुए मतदान को लेकर अभी से जोड़-घटाव के गणित शुरू इंदौर। खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) में कल हुए मतदान (Polling) के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) भले ही जीत के दावे कर रही है, लेकिन पिछली बार से कम हुए मतदान से दोनों ही दलके नेता अंदर ही अंदर चिंतित हैँ और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved