लंदन। ब्रिटेन का यूट्यूबर (UK youtuber) मैक्स फोश (UK YouTuber Max Fosch) मात्र सात मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति (richest person in the world) बन गया! उसने अमेरिकी कंपनी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क (American company Tesla founder Elon Musk) को भी पछाड़ दिया। यह शीर्षक पढ़कर चौंक गए ना आप, इसलिए पढ़िये पूरा वाकया कि आखिर ये सब कैसे हुआ?
मैक्स फोश (Max Fosch) के यूट्यूब (YouTub) पर छह लाख से अधिक फॉलोअर्स (Over six million followers) हैं। उसने साढ़े आठ मिनट का एक वीडियो बनाया है। वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर मैक्स फोश (Max Fosch) ने बताया है कि आखिर उसने एलन मस्क को कैसे पीछे छोड़ा!
मैक्स द्वारा साझा किए गए वीडियो को अब तक 5.75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वह उस वीडियो में कहता है, ‘अगर मैंने लगभग 10 अरब शेयरों की कंपनी ‘Unlimited Money Limited’ बनाई। उसका पंजीकरण कराया और एक शेयर 50 पाउंड में बेचा तो मेरी कंपनी का मूल्य तकनीकी रूप से 500 अरब पाउंड होगा। इस तरह मैं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क को पूरी तरह से पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जाऊंगा।’ इसके बाद वीडियो में मैक्स चिल्लाते हुए कहता है, ‘लेकिन यह एक कुचक्र है, मुझ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा सकता है। यह ठीक नहीं है।’
आमतौर पर इंग्लैंड व वेल्स में किसी नई कंपनी के पंजीयन के लिए दो दिन लगते हैं, लेकिन मैक्स की कंपनी ‘अनलिमिटेड मनी लिमिटेड’ का पंजीयन आवेदन देने के चंद मिनट में हो जाता है। रजिस्ट्रेशन की गति और तत्परता से चकित होते हुए वह अपनी कंपनी का प्रमाण पत्र साझा करता है। इस तरह उसकी कंपनी अनलिमिटेड मनी लिमिटेड एक आधिकारिक कंपनी बन जाती है।
इसके बाद वह दुनिया का सबसे रईस दिखने की तैयारी करता है। वह लॉन्ड्री बैग से अपना एक सूट निकालने की कोशिश करता है। उसे पहनने के बाद वह पूंजी बाजार में जाकर अपनी टेबल लगाता है। उसे बेडशीट से कवर करता है और बैठ जाता है। इस दौरान वह अपने सूट, टाई व चश्मे में नीरस नजर आता है। किंतु वह और निराश होने के बजाए वहां से गुजरने वाले निवेशकों को बुलाने व लुभाने के लिए आवाज लगाना शुरू करता है। वह उन्हें ‘निवेश के अवसर’ बताता है। इस दौरान वह यह नैतिक व वैधानिक सलाह देना नहीं भूलता कि ‘यह आर्थिक रूप से बहुत सुरक्षित निवेश नहीं है।’
काफी प्रयास के बाद एक महिला 50 पाउंड में उसकी कंपनी का शेयर खरीदने को तैयार होती है। इसके बाद मैक्स कागजी खानापूर्ति पूरी कर एक मूल्यांकन सलाहकार के पास जाता है। दो हफ्ते बाद मूल्यांकन सलाहकार उसे पत्र भेजकर बताता है, ‘हमें मुहैया कराए गए दस्तावेजों व सूचनाओं के मुताबिक अनलिमिटेड मनी लिमिटेड का मार्केट कैप 500 अरब पाउंड आंका गया है।’
लेकिन मैक्स का यह भरोसा जल्द टूट जाता है, क्योंकि कंपनी के पास इस मूल्यांकन को साबित करने के लिए असल में न कोई पैसा है न संपत्ति। इस तरह से वह तकनीकी तौर पर एक धोखाधड़ी का आरोपी बनता है।
इस अपराध से मुक्त होने के लिए अब, वह उस महिला को खोजने का कठिन कार्य करता है, जिसने उसकी कंपनी का एक शेयर खरीदा था, क्योंकि कंपनी को भंग करने के लिए उसकी अनुमति जरूरी थी। मूल्यांकन सलाहकार उसे कंपनी भंग करने का यही तरीका सुझाता है। इसी दौरान उसे उस महिला का ईमेल मिला और वह उसके पास पहुंच गया। अंत में उस महिला की अनुमति से वह कंपनी को भंग कर देता है।
इस वीडियो को 49 हजार लाइक मिले हैं। 1400 से ज्यादा ने उस पर कमेंट किए हैं। लोगों ने तरह तरह की कमेंट किए। एक ने यह भी लिखा कि इस तरह से निवेश कर सबसे कम समय में पैसा गंवाया जा सकता है।
दरअसल मैक्स इस वीडियो के माध्यम से हसीन सपने के साथ ही शेयर व पूंजी बाजार में होने वाली फर्जीवाड़े की ओर भी ध्यान आकर्षित करा रहे हैं। असल में उन्होंने न तो एलन मस्क को पछाड़ा न वह दुनिया के सबसे रईस बने।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved