लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain’s Queen Elizabeth II) को डॉक्टरों ने दो सप्ताह और आराम करने की सलाह (Doctors advised rest for two more weeks) दी है। इस दौरान वह आधिकारिक दौरे पर नहीं जाएंगी। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
95 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ(Queen Elizabeth), जो पहले ही ग्लासगो में कॉप-26 जलवायु शिखर सम्मेलन से हट चुकी हैं, को उस दौरान केवल कुछ हल्के डेस्क-आधारित कर्तव्यों को निभाने के लिए डॉक्टरों ने चिकित्सा सलाह दी गई थी। उत्तरी आयरलैंड का दौरा रद्द करने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में उनकी प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद यह बात सामने आई है।
बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के बयान में कहा गया है, डॉक्टरों ने सलाह दी है कि महारानी कुछ आभासी बैठकों सहित डेस्क-आधारित हल्के-फुल्के काम या कर्तव्यों का पालन करना जारी रख सकती हैं, परंतु कोई आधिकारिक दौरा नहीं करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved